Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिटेंशन सेंटर से फरार तीनों बांग्लादेशी पकड़े गए, 15 घंटे के अंदर पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार; 6 जवान सस्पेंड

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 09:23 AM (IST)

    हजारीबाग पुलिस ने डिटेंशन सेंटर से फरार हुए तीन बांग्लादेशी नागरिकों को 15 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। एसपी अंजनी कुमार अंजन ने बताया कि दो आरोपियों को बंगाल सीमा से और एक को धनबाद रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया। सुरक्षा में लापरवाही के चलते छह जवान निलंबित कर दिए गए हैं। तीनों पर झारखंड के विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।

    Hero Image
    डिटेंशन सेंटर से फरार तीनों बांग्लादेशी 15 घंटे में गिरफ्तार। (जागरण)

    संवाद सूत्र, हजारीबाग। शनिवार मध्यरात्रि डिटेंशन सेंटर से फरार हुए तीन बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने मात्र 15 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।

    यह कार्रवाई हजारीबाग पुलिस की चार विशेष टीमों और तकनीकी शाखा की मदद से संभव हो सकी। एसपी अंजनी कुमार अंजन ने बताया कि बंगाल के बोनगांव स्थित बांग्लादेश सीमा से अख्तर खुशी उर्फ निफा अख्तर और नजमुल हलधर को बंगाल पुलिस की मदद से पकड़ा गया, जबकि धनबाद रेलवे स्टेशन से रीना खान उर्फ फिना देवी को जीआरपी के सहयोग से गिरफ्तार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गौरतलब है कि डिटेंशन सेंटर से ये कैदी दीवार फांद कर फरार हो गए थे। सेंटर में कुल चार बांग्लादेशी नागरिक थे, जिनमें से तीन फरार हुए थे।

    सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर तैनात छह जवानों को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की गई है। वहीं,  तीनों विदेशी नागरिकों के खिलाफ झारखंड के विभिन्न जिलों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

    रीना खान पर मिहिजाम थाने में फर्जीवाड़ा और अपहरण का मामला, निफा अख्तर पर बरियातु थाने में साजिश और फर्जीवाड़ा तथा नजमुल हलधर पर राजमहल थाने में मामला दर्ज है।

    गिरफ्तारी अभियान में डीएसपी अमित कुमार, एसडीपीओ अमित आनंद सहित 12 पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर सफलता हासिल की।

    एसपी ने बताया कि यदि देरी होती तो दो आरोपी बांग्लादेश जा सकते थे। रीना खान भारत में पहचान छिपाकर रहना चाहती थी और दिल्ली जाने की फिराक में थी।

    यह कार्रवाई राज्य के लिए एक बड़ी सुरक्षा चुनौती थी, जिसे तय समय में पूरा कर पुलिस ने सराहनीय कार्य किया।

    इनकी रही सहभागिता

    डीएसपी मुख्यालय अमित कुमार, एसडीपीओ सदर अमित आनंद, इंस्पेक्टर पेलावल, इंस्पेक्टर दारु शाहिद रजा, थाना प्रभारी पदमा राणा भानू प्रताप सिंह, थाना प्रभारी लोहसिंघना पुन्नु कुमार यादव थाना प्रभारी, कटकमदाग पंकज कुमार थाना प्रभारी, पेलावल वेद प्रकाश पाण्डेय, दारोगा साहिना प्रवीण, निशान्त केरके

    बांग्लादेशी नागरिकों का आपराधिक रिकॉर्ड

    1. रीना खान उर्फ फिना देवी के उपर 2018 में

    जामताडा जिला के मिहिजाम थाना काण्ड सं०-15/2018 दर्ज है। इस पर धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा का आरोप है, जिसमें ट्रायल चल रहा है। इसके अलावा इस पर जामताड़ा थाना में अपहरण की प्राथमकी दर्ज है।

    2. निफा अख्तर उर्फ खुशी के उपर रांची के बरियातु थाना में फर्जीवाड़ा और साजिश का मामला दर्ज है।

    3. मो. नजमुल हलधर के खिलाफ साहेबगंज के राजमहल थाना कांड सं0-44/23, दर्ज है।