दारू में बारिश से गिरा दलित का घर
दारू प्रखंड के दारू पंचायत के सुल्तानी रविदास टोला में रविवार को हुई बारिश में भोला रा
दारू: प्रखंड के दारू पंचायत के सुल्तानी रविदास टोला में रविवार को हुई बारिश में भोला राम का मिट्टी का जर्जर घर गिर गया। वृद्ध भोला घर की जर्जर हालात देखकर बगल में बेटे के घर सोया था तभी रात में घर भरभरा कर गिर गया। घर गिरने से घर के अंदर रखे उसके जानवर दब गए, जिसे भारी मशक्कत के बाद निकाला गया। इस बारे में भोला ने बताया कि उसका घर बहुत ही जर्जर था। घर के लिए बीडीओ, मुखिया सहित कई जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया पर उसे घर नही मिला। गनीमत रही की उसकी जान बच गई ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।