तनाव के बाद अब लाखे-सुंडी में शांति
हजारीबाग लाखे से चानो नदी हेतु निकली मां सरस्वती के विर्सजन जुलूस में शुक्रवार रात लाखे
हजारीबाग : लाखे से चानो नदी हेतु निकली मां सरस्वती के विर्सजन जुलूस में शुक्रवार रात लाखे सूंडी बस्ती में विवाद के बाद हुए पथराव के बाद दूसरे दिन पुलिस प्रशासन की पहल पर शांति समिति की बैठक हुई। इस अवसर पर दोनों समुदाय के लोगों ने घटना की निदा की। साथ ही साथ सौहार्द का संकल्प भी दिलाया गया। ज्ञातव्य हो कि शुक्रवार देर रात हुई घटना में विसर्जन जुलूस का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था तथा चार युवा घायल हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ दिया। पथराव की घटना रात करीब साढ़े नौ बजे की है। सूचना पर एसडीएम मेघा भारद्धाज सहित कोर्रा, मुफस्सिल पुलिस व जिला बल से अतिरिक्त बल मंगाकर मामले को शांत कराया गया। इसके बाद पुलिस डीजे वाहन को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आयी है। शनिवार को दोनो पक्षों ने पहल करते हुए विवाद को खत्म करने का प्रयास किया। सीओ सदर की अगुवाई में शांति समिति की बैठक हुई। घटना की भर्त्सना करते हुए दोषियों को चिहित करने की बात कहीं गई है। पथराव मामले में शनिवार देर रात प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद की जा रही थी।
शांति समिति की बैठक के बाद सामान्य हुई स्थिति, पुलिस कर रही कैंप
रात की घटना को लेकर पुलिस व जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में रही। सीओ राजेंद्र सिंह, बीडीओ अमिताभ भगत, डीएसपी विष्णुगढ़ ओम प्रकाश, मुफसिस्ल थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह, कोर्रा अरविद कुमार सिंह सहित कौमी एकता मंच के ललन प्रसाद व अन्य ने मिलकर विवाद को पाटने का काम किया। शनिवार को तीन राउंड शांति समिति की बैठक हुई। देर रात तक लाखे सूडी टोलासहित अन्य जगहों पर पुलिस की तैनाती रही। पुलिसिया पहरा के बीच पूरा लाखे समान्य रहा और सड़कों पर भी चहल पहल रही। एसडीएम के निदेश पर शनिवार सुबह प्रतिमा का विसर्जन हुआ। तीन स्थानों पर शांति समिति की बैठक कर लोगों को शांति का संदेश दिया गया।
-----------------
विसर्जन जुलूस में विवाद के बाद आसामाजिक तत्वों ने पथराव किया। पथराव में तीन चार लोग घायल हो गए। स्थिति नियंत्रण में है, पुलिस कैंप कर रही है। पथराव करने वालों के विरुद दोनों समुदाय के लोगों ने निदा की है। पुलिस दोषियों को चिहित कर कार्रवाई कर रही है। समाज का माहौल बिगाड़ने वाले पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी - मेघा भारद्वाज, एसडीएम, सदर, हजारीबाग