बरही चौक व उसके आस पास गंदगी का अंबार
बरही (हजारीबाग) तीन राजमार्गों का संगम स्थली बरही चौक बाजार व उसके आसपास गंदगी का अ
बरही (हजारीबाग): तीन राजमार्गों का संगम स्थली बरही चौक, बाजार व उसके आसपास गंदगी का आलम है। थोड़ी सी बारिश होते ही इन कचरों के कारण शहर का नारकीय हाल हो जाता है। यहां की गंदगी सरकार की स्वच्छता अभियान का मुंह चिढ़ा रही है। बरही चौक हो या धनबाद रोड, गया रोड हजारीबाग रोड, तिलैया रोड हो सभी तरफ कचरा बिखरा पड़ा है। अग्रवाल गली की बात की जाए तो वहां पर कचरा फेंकने का जगह ही बन गया है। लोग अपने दुकान, ठेले का कचरा सीधे वहीं फेंक आते हैं जिससे वहां पर गंदगी का ढेर लग गया है। वर्ष 2017 में मुखिया मद से बरही चौक व आसपास में चार कूड़ादान लगाया गया था कितु इन कूड़ादान के कचरों को नियमित रूप से कहां और कैसे फेंका जाए इसका समुचित व्यवस्था नहीं की गई। कुछ माह तक किसी तरह कार्य चला लेकिन, बाद में लगाए गए इन लोहे के कूड़ेदानों को हटा लिया गया। आज सामुदायिक शौचालय के सामने, नगर भवन के सामने व व्यापार मंडल के पास सुनान स्थल में कूड़ेदान लावारिस हालत में पड़ा है। कचरों से निजात क्या दिलाएगा वह खुद आज अनदेखी की वजह से कचरा बनकर रह गया। कूड़ादान लबालब भर गया है। बेकार पड़े यह कूड़ेदान लोगों का मुंह चिढ़ा रही है। बरही चौक, बाजार में अबतक न जाने कितने प्रशासनिक पदाधिकारी, राजनीति व सामाजिक कार्यकर्ता व सामाजिक संगठनों ने स्वच्छता अभियान चलाया, झाड़ू भी लगाएं लेकिन बरही चौक की गंदगी की समस्या स्थाई रूप से अभी तक दूर नहीं हो सकी है। बता दे कि करीब साढे चार करोड़ की लागत से बरही का विस्तारीकरण व सुंदरीकरण किया गया। लेकिन चौक के चारों तरफ फैली गंदगी बरही चौक की सुंदरता पर बदबूदार धब्बे दर्शा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।