Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशे के सौदागारों के विरुद्ध पुलिस ने की कार्रवाई

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 06 Jun 2021 09:17 PM (IST)

    संसू कटकमसांडी (हजारीबाग) पेलावल थाने की पुलिस ने शनिवार को एक बार फिर नशा के सौ ...और पढ़ें

    Hero Image
    नशे के सौदागारों के विरुद्ध पुलिस ने की कार्रवाई

    संसू, कटकमसांडी (हजारीबाग) : पेलावल थाने की पुलिस ने शनिवार को एक बार फिर नशा के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। प्रतिबंधित कफ सीरप व टैबलेट के साथ गिरफ्तार सभी छह आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पेलावल ओपी पुलिस की दस दिनों के अंदर यह चौथी बड़ी सफलता है। अबतक नौ आरोपितों को नशे के लिए दवाओं की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपित 19 से 25 वर्ष के बीच है और इनका आपराधिक रिकार्ड तलाशा जा रहा है। पेलावल ओपी प्रभारी विकर्ण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पाकर पेलावल पुलिस ने केजीएन कालोनी में स्थित कारकेट में छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा बरामद की गयी। इनमें 14 शीशी आनरेक्स कफ सीरप व निट्राजीपम के 39 अदद टैबलेट सहित अन्य समान है। मौके से छह आरोपित मो. इमदाद अंसारी उर्फ छोटू (पबरा रोड), मो. इरफान उर्फ विक्की (पुरानी मस्जिद, पेलावल), मो. शाहिद उर्फ निक्की (अंसार मुहल्ला पेलावल), मो. रशीद (अंसार मुहल्ला पेलावल), राशिद अख्तर (लेदरी मुहल्ला पेलावल) व मो. इकबाल (लेदरी मुहल्ला पेलावल) को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के निशानदेही पर अन्य संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है। लगातार पुलिसिया कार्यवाही के बाद तस्करों में दहशत और आम लोग पुलिस को बधाई दे रहे है। बता दें कि दस दिनों के भीतर पेलावल पुलिस की यह चौथी सफलता है। नशीली पदार्थों के कारोबारियों की धर पकड़ पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) राजीव कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर लगातार की जा रही है। शनिवार को हुई छापेमारी के बाद पेलावल ओपी ने कटकमसांडी थाना में मामला दर्ज किया है। इस बाबत पेलावल ओपी प्रभारी विकर्ण कुमार का कहना है कि क्षेत्र से नशे के कारोबार को जड़ से उखाड़कर फेंकना हमारी पहली प्राथमिकता है। इस अभियान में लगातार सफलता मिल रही है। उन्होंने बताया कि नशे के कारोबारियों और नशेड़ियों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन की सख्ती जारी है। साथ ही साथ सामाजिक दबाव बनाया जाए, तो नशेड़ियों व कारोबारियों पर नकेल लग सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें