विजय दिवस पर शहीदों को नमन
जासं हजारीबाग कारगिल युद्ध के 20 वर्ष पूरे होने और विजय दिवस के अवसर पर जिले में कई
जासं, हजारीबाग : कारगिल युद्ध के 20 वर्ष पूरे होने और विजय दिवस के अवसर पर जिले में कई स्थानों पर विविध आयोजन हुए। स्थानीय परिसदन के बगल में स्थित शहीद स्मारक पर अटल संस्कृति मंच के सदस्यों द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। स्थानीय कारगिल प्वाइंट पेट्रोल पंप परिसर में भी कारगिल विजय दिवस मनाया गया। दोनों ही स्थानों पर वीरगति प्राप्त शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। स्थानीय शहीद स्मारक पर अटल संस्कृति मंच हजारीबाग में सदस्यों द्वारा कारगिल युद्ध के 20 वर्ष पूरे होने पर वीरगति प्राप्त शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए, विजय दिवस के रूप में मनाया गया। इसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा देशभक्ति गानों के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया गया। श्रद्धांजलि समारोह में उदय भान नारायण सिंह, अटल संस्कृति मंच के अध्यक्ष दीपक नाथ सहाय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुदेश कुमार चंद्रवंशी, सचिव जितेंद्र सिन्हा,अमरेंद्र विद्यार्थी, अजय कुमार सिन्हा, राजू कुंवर, श्याम किशोर प्रसाद, बृजेश सहाय, शैलेश चंद्रवंशी, सनी सौरव, शान सैयद, शैलेश सिंह, आकाश चौबे, मोहन राणा, प्रवीन जयसवाल, श्वेता रानी, काजल, निक्की, अमित तरुण, अजय मेहता, साहिल कुमार, आदि मौजूद थे। विजय दिवस के अवसर पर कारगिल प्वाइँट पेटोल पंप परिसर में कारगिल की प्रथम पंक्ति के शहीद विद्यानंद सिंह की बेवा वीर नारी पार्वती देवी को सम्मानित किया गया। उन्होंने मौके पर कहा कि विद्यानंद सिंह सात जून 1999को शहीद हुए थे। उनकी शहादत की खबर मिलते ही मेरी जिंदगी अंधेरी हो गयी थी। इस सदमे से मेरे बच्चों ने मुझे उबारा। बच्चों ने ही मुझे ताकत दी। सरकारी मदद से यह पेट्रोल पंप खुला, जो ग्राहकी की बदौलत पुरस्कृत हुआ है। कार्यक्रम में वीरेंद्र सिंह, रविशंकर सिंह, शिवशंकर सिंह, सप्पूजी, सोनल सिंह, सीता सिंह, अनुष्का सिंह, लाली सिंह, गौतम सिंह व अरुण यादव तथा अनुराग दुबे सहित दर्जनों शहीद प्रेमी मौजूद थे। सबने श्रद्धा के साथ शहीद की तस्वीर पर माल्यार्पण किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।