Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रह्मा विद्या विहंगम योग सत्संग गोष्ठी का आयोजन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 07 Apr 2019 05:02 PM (IST)

    बरही बरही के हजारीबाग रोड स्थित शकुंतला पैलेस में रविवार को ब्रह्मा विद्या विहंगम योग स

    ब्रह्मा विद्या विहंगम योग सत्संग गोष्ठी का आयोजन

    बरही : बरही के हजारीबाग रोड स्थित शकुंतला पैलेस में रविवार को ब्रह्मा विद्या विहंगम योग सत्संग गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस सत्संग गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे सहसंयोजक सह उपदेष्टा रामगोविद सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ शुभारंभ किया गया। गोष्ठी में वरिष्ठ गुरु भाई इचाक के उपदेष्टा महेश प्रसाद व पदमा आश्रम पुजारी प्रदीप कुमार के सानिध्य में गुरु महता एवं विहंग योग पर विस्तृत चर्चा की गई। गोष्ठी में वक्ताओं ने विहंगम योग के सिद्धांत एवं जीवन के कल्याण में सद्गुरु की आवश्यकता एवं महता पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि विहंगम योग एक चेतन विज्ञान है। इसकी विधिवत साधना करने से मानव जीवन का उद्देश्य पूरा होता है। सद्गुरु के चरणों में अर्थ, धर्म, काम व मोक्ष यह चारों फल मिलता है। कार्यक्रम के दौरान पदभार भी ग्रहण किया गया। जिसमें नकुलदेव राणा को बरही संत समाज का प्रभारी, कृष्ण कुमार गुप्ता को प्रचार प्रसार एवं स्ववैद प्रभारी, गणेश लाल गुरनानी को प्रचार प्रसार व संगठन प्रभारी, नागेश्वर केशरी को कल्याण विभाग प्रभारी, चंद्र मोहन मिश्र को अक्षयपात्र संग्रह, देवधारी प्रजापति को आमंत्रित सदस्य एवं कैलाश केशरी को पत्रिका विभाग प्रभारी का पद भार ग्रहण करवाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें