बिहार विधान पार्षद मौलाना बलियावी का कार्यक्रम आज
कटकमसांडी : पूर्व राज्य सभा सांसद सह बिहार विधान परिषद पार्षद व कौमी इत्तेहाद मोर्चा के राष्ट
कटकमसांडी : पूर्व राज्य सभा सांसद सह बिहार विधान परिषद पार्षद व कौमी इत्तेहाद मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना गुलाम रसूल बलियावी प्रखंड मुख्यालय के समीप मालीआम में एक जनसमूह को खिताब करेंगे। इस आशय की जानकारी कौमी इत्तेहाद मोर्चा के जिलाध्यक्ष फिरोज खलीफा उर्फ राजा ने दी है। उन्होंने बताया कि शनिवार को करीब 12 बजे दिन मौलाना बलियावी सभा में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मो. शहादत अंसारी, तस्लीम परवेज, अनवर हुसैन, प्रखंड अध्यक्ष अबुलैस हाशमी, मो. जलील अंसारी, मुमताज शाह आलम, एजाज आलम जुबैर अंसारी, हाफिज मजीद साहब, हाफिज जैनुल आबेदीन आदि दर्जनों युवाओं का सराहनीय योगदान देखा जा रहा है। सभा में प्रखंड के विभिन्न गांवों, पंचायतों सहित इटखोरी, पथलगड्डा, गिद्धौर व पदमा थाना क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को आगमन की सूचना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।