Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश में नौकरी का सपना लिए एयरपोर्ट पहुंचे 5 युवक, हुआ कुछ ऐसा कि पैरों तले खिसकी जमीन; सामने आ गया लाखों का फ्रॉड

    Updated: Fri, 14 Jun 2024 08:33 AM (IST)

    Hazaribagh Job Fraud झारखंड के हजारीबाग में प्लेसमेंट एजेंसी जेके इंटरप्राइजेज पर विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने का आरोप लगा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    विदेशी में नौकरी का सपना दिखाकर थमा दिया फर्जी टिकट व वीजा। (सांकेतिक फोटो)

    संवाद सहयोगी, हजारीबाग।  हजारीबाग के हुरहुरु में संचालित प्लेसमेंट एजेंसी जेके इंटरप्राइजेज पर विदेश में नौकरी के नाम पर लाखों रुपये ठगी करने का आरोप लगा है। आरोप लगने के बाद से एजेंसी के कार्यालय में ताला बंद है और ठगे गए लोग सिर पीट रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी का पर्दाफाश तब हुआ, जब ओडिशा के पांच लोग टर्की जाने के लिए रांची एयरपोर्ट पहुंचे। जांच में उनका टिकट फर्जी निकला। जब जांच हुई तो वीजा भी फर्जी पाया गया। इसके बाद लोगों के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगीं।

    किसी तरह रांची एयरपोर्ट से वापस लौटने के बाद ठगी के शिकार लोग गुरुवार को हजारीबाग कार्यालय पहुंचे, जहां देखा तो कार्यालय में ताला बंद था।

    जानकारी के अनुसार, विदेश में नौकरी और मोटी सैलरी के नाम पर एजेंसी ने झारखंड, बिहार, ओडिशा, बंगाल के कई लोगों को ठग लिया है। एजेंसी का कार्यालय हजारीबाग के हुरहुरु स्थित कलावंती कॉम्प्लेक्स परिसर में संचालित था।

    योजना के साथ ठगी को दिया अंजाम

    दरअसल, ठगों ने पूरी योजना के तहत लोगों से ठगी की। पहले कंपनी द्वारा इंटरनेट मीडिया पर जेके इंटरप्राइजेज कंपनी के नाम से विज्ञप्ति जारी की। इसमें बताया गया कि विदेश में नौकरी पानेवाले इच्छुक संपर्क करे।

    इस विज्ञप्ति को देखकर कई लोगों ने उनसे संपर्क स्थापित कर हजारीबाग स्थित कार्यालय पहुंचे। जहां से तुर्की, उज्बेकिस्तान तथा अन्य कई देशों में नौकरी के नाम पर भेजने की बात कही गई। इसके एवज में प्रत्येक अभ्यर्थियों से लाखों रुपये लिए गए।

    ओडिशा से आए सैयद अब्दुल कादिर ने बताया कि उनके परिवार से पांच लोगों को तुर्की भेजने के लिए मोटी रकम ली गई। यह भी कहा गया कि टिकट मिलने के बाद पैसा एकाउंट में ट्रांसफर करना है। टिकट जब उन्हें दिया गया तो पीड़ित परिवार ने पैसा भी बैंक में ट्रांसफर कर दिया।

    जब वे एयरपोर्ट गए तो वह टिकट ही फर्जी पाया गया। इस तरह की कई शिकायतें सामने आईं हैं। इसके बाद लोगों को ठगी का अहसास हुआ।

    ऑफिस में लटका ताला, फोन नंबर भी बंद

    बहरहाल, जेके इंटरप्राइजेज के ऑफिस में ताला लगा हुआ है। बोर्ड में दिए गए नंबर बंद है। ठगे गए लोगों ने बताया कि कंपनी की ओर से साइट से विज्ञापन भी हटा लिया गया है। ठगी करने का आरोप रवि, प्रमोद और अब्दुल कलाम पर लगा है।

    यह भी पढ़ें: देश से भगाए जाएंगे रोहिंग्या! BJP नेता ने बता दी टाइमिंग, बढ़ी सियासी हलचल

    Hemant Soren के मामले में ED का बड़ा खुलासा, जिस 8.86 एकड़ जमीन के लिए हुई गिरफ्तारी उसी को...