Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Crime News: चपरासी के इंटरव्यू में मुहर ने बिगाड़ा खेल, बिहार के चार लोग हजारीबाग से गिरफ्तार

    हजारीबाग कोर्ट में एक सप्ताह से इंटरव्यब चल रहा है। यह साक्षात्कार चतुर्थवर्गीय कर्मचारी बहाली को लेकर चल रहा है। बता दें कि 119 पदों के लिए 58 हजार आवेदन मिला था। इस दौरान फर्जी एडमिट कार्ड से इंटरव्यू देने पहुंचे चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चारों आरोपित बिहार का रहने वाला है। शनिवार को जांच के दौरान अरेस्ट किया गया।

    By arvind ranaEdited By: Shashank ShekharUpdated: Sat, 02 Dec 2023 07:32 PM (IST)
    Hero Image
    चपरासी के इंटरव्यू में मुहर ने बिगाड़ा खेल, बिहार के चार लोग हजारीबाग से गिरफ्तार

    संवाद सूत्र, हजारीबाग। हजारीबाग व्यवहार न्यायालय में पुलिस ने चार मुन्ना भाइयों को फर्जी दस्तावेज और मुहर की मदद से जाली एडमिट कार्ड तैयार कर इंटरव्यू देने के आरोप में पकड़ा गया है। पकड़े गए चार में तीन आरोपित नालंदा और एक आरोपित पटना के बख्तियार का रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह करीब दस बजे आरोपित उस वक्त पकड़े गए जब इनका रौल नंबर, शनिवार को जारी रौल क्रमांक से अलग निकला और गड़बड़ी की जांच शुरू हुई। जांच में यह पता चला कि जिस नंबर क्रमांक से ये अभ्यर्थी साक्षात्कार देने पहुंचे थे, वह तीन दिन पहले 29 नवंबर को ही खत्म हो चुका है।

    ऐसे खुली मुन्ना भाइयों की पोल

    पकड़े गए आरोपित शंकर कुमार पिता उपेंद्र यादव (सिलाव नालंदा ), सोनू कुमार और दिलीप कुमार पिता गणौरी यादव (सुरुमपुर नालंदा) तथा अभिषेक कुमार, पिता गुड्डू सिंह (दियारा अथमनगोला पटना) के हैं। गिरफ्तार आरोपितों में सोनू कुमार और दिलीप कुमार दोनों सगे भाई हैं। इसके बाद दस्तावेज की जांच में एडमिट कार्ड पर लगाई गई मुहर से इनकी पोल खुल गई।

    इसके बाद सुरक्षा में तैनात जवानों ने इन्हें कब्जे में ले लिया और इसकी सूचना कोर्ट रजिस्ट्रार को दी। सूचना पर पहुंचे सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित कुमार ने आरोपितों को अपने कब्जे में ले लिया और इनसे थाने में पूछताछ की जा रही है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

    इस बाबत सदर थाना में फर्जीवाड़ा और जाली मुहर और हस्ताक्षर की मदद से एडमिट कार्ड तैयार करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। संभावना जताई जा रही है कि इसकी गहराई से जांच होगी तो एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो जाएगा।

    एक सप्ताह से चल रहा इंटरव्यू

    ज्ञात हो कि पिछले एक सप्ताह से कोर्ट में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी बहाली को लेकर साक्षात्कार चल रहा है। जानकारी के अनुसार, 119 पदों के लिए 58 हजार आवेदन आया था। इनमें करीब 28 हजार आवेदन रद्द कर दिए गए हैं। शेष बचे लोगों को एडमिट कार्ड जारी कर साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है।

    पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि वे भी लोग आवेदन किए थे, लेकिन उनका एडमिट कार्ड नहीं आया। इसके बाद अन्य साथियों की मदद से एडमिट कार्ड तैयार कर साक्षात्कार देने आए थे।

    साक्षात्कार की हर दिन की समीक्षा हो रही है और पूरे समय जिला सत्र न्यायाधीश इस पर नजर रखते हैं। शनिवार को संदिग्ध की जांच पर यह स्पष्ट हो गया कि ये लोग जाली दस्तावेज तैयार कर साक्षात्कार देने आए थे। इन्हें विधिवत पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है।- मोहित कुमार, रजिस्ट्रार, हजारीबाग व्यवहार न्यायालय।

    ये भी पढ़ें: Jharkhand News: जामताड़ा में अवैध लॉटरी कारखाना में पुलिस का छापा, सात लोग दबोचे गए; बंद होटल में चल रहा था कारोबार

    ये भी पढ़ें: Jamtara Crime: साइबर फ्रॉड पर पुलिस का एक्शन, पकडे़ गए गैंग के पांच सदस्य; पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे