Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Politics: झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री जो हमेशा रहते हैं सुर्खियों में, अब हाइवा ओनर एसोसिएशन उनके खिलाफ गोलबंद

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 11:22 AM (IST)

    केरेडारी हाइवा ओनर एसोसिएशन के सैकड़ों सदस्यों ने मुख्य चौक पर जमा होकर पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने योगेंद्र साव हाय-हाय और दादागिरी नहीं चलेगी जैसे नारे लगाए और अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। आरोप है कि योगेंद्र साव ने तीन-चार बाउंसरों समर्थकों और कुछ नकाबपोश लोगों के साथ चट्टीबारियातू कोल माइंस क्षेत्र में हाइवा चालकों की पिटाई कर दी।

    Hero Image
    योगेंद्र साव पर कार्य रोकने और चालकों से मारपीट का आरोप हाइवा ओनर एसोसिएशन ने लगाया है।

    संवाद सूत्र, जागरण केरेडारी (हजारीबाग) ।  मंगलवार शाम केरेडारी हाइवा ओनर एसोसिएशन के सैकड़ों सदस्यों ने मुख्य चौक पर जमा होकर पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के खिलाफ जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया।

    प्रदर्शनकारियों ने योगेंद्र साव हाय-हाय और दादागिरी नहीं चलेगी जैसे नारे लगाए और अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। आरोप है कि सोमवार रात योगेंद्र साव तीन-चार बाउंसरों, समर्थकों और कुछ नकाबपोश लोगों के साथ चट्टीबारियातू कोल माइंस क्षेत्र में पहुंचे और हाइवा चालकों की पिटाई कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने एमडीओ कंपनी ऋत्विक के कोयला उत्खनन और प्रेषण कार्य को बंद करा दिया। इससे कंपनी को करीब 25 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

    विदित हो कि एक अगस्त को एनटीपीसी की एमडीओ कंपनी ऋत्विक ने जोरदाग स्थित योगेंद्र साव की ईंट-चिमनी फायर क्ले फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया था।

    इसके बाद श्री साव ने कंपनी के अधिकारियों से मारपीट की और बंधक बनाने के साथ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। वर्तमान में वे पूर्व विधायक निर्मला देवी और अम्बा प्रसाद समेत समर्थकों के साथ धरने पर बैठे हैं।

    उधर, केरेडारी सीओ रामरतन कुमार वर्णवाल की सुरक्षा बढ़ाकर उन्हें चार गार्ड दिया गया है। कंपनी का खनन कार्य फिलहाल पूरी तरह बंद है, जिससे हाइवा चालकों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

    योगेंद्र साव बड़कागांव से कांग्रेस विधायक रहे हैं। वे झारखंड सरकार में मंत्री भी रहे हैं। अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। एक मामला में उन्हें राज्य बदर कर दिया गया था। बाद में उनकी पत्नी निर्मला देवी बड़कागांव से विधायक बनीं। पत्नी के बाद उनकी पुत्री अंबा प्रसाद भी बड़कागांव से कांग्रेस की विधायक रही हैं।