Hazaribagh News: जीटी रोड पर कोयला तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 टन अवैध कोयला जब्त
हजारीबाग के चौपारण में वन विभाग ने जीटी रोड पर अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की। एक ट्रक में लगभग 40 टन कोयला लदा हुआ था जिसे बिहार ले जाया जा रहा था। ट्रक को रोकने की कोशिश की गई लेकिन चालक भागने लगा। बाद में ट्रक को जब्त कर लिया गया जबकि चालक और खलासी फरार हो गए।

संवाद सूत्र, चौपारण (हजारीबाग)। जीटी रोड पर अवैध कोयला तस्करी पर लगाम कसने के लिए वन विभाग सक्रिय हो गया है।
शनिवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर प्रादेशिक वन प्रमंडल हजारीबाग पश्चिमी के डीएफओ मौन प्रकाश के निर्देशानुसार चौपारण और बरही के वन विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक (जेएच 02 एयू 1029) को पकड़ा, जिसमें भारी मात्रा में अवैध कोयला लदा हुआ था।
जानकारी के अनुसार ट्रक में लगभग 40 टन कोयला लदा था, जिसे बिहार की ओर ले जाया जा रहा था। लंबे समय से इस मार्ग से कोयला तस्करी की शिकायतें मिल रही थीं।
इसी क्रम में शनिवार सुबह चौपारण के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन चालक ट्रक को तेज गति से भगाने लगा।
वन विभाग की टीम ने पीछा कर ट्रक को रोका और तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में अवैध कोयला पाया गया। इधर, ट्रक को छुड़ाने के लिए तस्करी गिरोह से जुड़े कुछ लोग बोलेनो और ब्रेजा कार से मौके पर पहुंचे, लेकिन चौपारण थाना की पुलिस बल के पहुंचते ही सभी मौके से फरार हो गए।
सूत्रों की मानें तो इस तस्करी रैकेट के तार क्षेत्र के कुछ प्रभावशाली लोगों से भी जुड़े हो सकते हैं। जब्त किए गए ट्रक को चौपारण प्रादेशिक वन परिसर में खड़ा कर दिया गया है और चालक व खलासी फरार बताए जा रहे हैं।
वन विभाग ने इस मामले में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। डीएफओ मौन प्रकाश ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन और वन संपदा की तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी सूरत में ऐसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।