Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फुटबाल मैच में खुटरा टीम बनी विजेता

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 15 Nov 2020 09:44 PM (IST)

    कटकमसांडी (हजारीबाग ) विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारी भैया मुरारी सिन्हा और खुटरा गांव

    फुटबाल मैच में खुटरा टीम बनी विजेता

    कटकमसांडी (हजारीबाग ): विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारी भैया मुरारी सिन्हा और खुटरा गांव के खेल प्रशिक्षक सह फुटबाल खिलाड़ी सरफुल्ला उर्फ गुड्डू की पहल पर खुटरा फुटबाल मैदान में नये पुराने खिलाड़ी मिलाकर संत जेवियर बनाम खुटरा के बीच मैच खेला गया। संत जेवियर के पूर्व नामीगिरामी खिलाड़ी रहे जो अभी नौकरी में है और ईस्ट बंगाल में चयनित खिलाड़ी ने इस मैच का हिस्सा बने। इस मैच को खुटरा ने तीन- एक के अंतर से जीत लिया। मो उमर ने दो और शाहबाज ने एक गोल किया जबकि संत जेवियर के तरफ से एक गोल अंजन ने किया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि रुचि कुजूर , जिलाध्यक्ष झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा हजारीबाग, विशिष्ट अतिथि के रुप भैया मुरारी सिन्हा, मुखिया पति अनवारुल हक, उप मुखिया कामरुजमा, शाहजहां हुसैन, सरीफुल्लाह उर्फ गुडडू उपस्थित है। रुचि कुजूर ने कहा कि आप खिलाड़ी गण खेलकूद में मेहनत कर के अपना सुंदर भविष्य संवार सकते है और हेमंत सोरेन की सरकार अपने झारखंड में खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए कृतसंकल्प है। कोविड महामारी और लॉकडाउन में खेल को आगे बढ़ाने और समाज सेवा करने के लिए विशेष तौर पर सरफुल्लाह उर्फ गुड्डू को शाल ओढा कर अनूप राजेश लकड़ा ने सम्मानित किया। भैया मुरारी ने भी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।गणमान्य नागरिक में ओबेदुल्ला मलिक, •ाुबैर हुसैन, समसाद हुसैन, राजी अहमद ,परवेज आलम, इम्तियाज हुसैन, मुकर्रम हुसैन,सब्बीर हुसैन,साहिदुलाह, साबिर ह्यसें,इत्यादि मौजूद थे। जेवियर के टीम में निखिल,नदीम,अंजन, फै•ा, हर्ष, शिवम,पीयूष, सनी, आसिफ,अभिशेख, अनमोल,कुमार लव,राजीव,गौरव गोम्स,भाष्कर,कुणाल,रोहित,प्रितेश सदस्य थे।और खुटरा टीम के तरफ से नावेद,नवाज,सहीद,मोकिन, राजी,हयात,नदीम,रजा, अयाज,साहिदुलाह, शाहबाज, यूसुफ, अनिब,उमर, आर्यन, नफिश सदस्य थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें