ब्राउन शुगर के पांच तस्कर गिरफ्तार
संवाद सहयोगी हजारीबाग शहरी क्षेत्र में ब्राउन शुगर की सप्लाई करने वाले एक गिरोह का पांच तस्कर गिरफ्तार किर लिए गए। ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : शहरी क्षेत्र में ब्राउन शुगर की सप्लाई करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश सदर थाने की पुलिस ने किया है। तस्करी के आरोप में पुलिस ने सरगना सोनू ब्राहिल उर्फ मो. अली अकबर सहित पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। सभी गिरफ्तार आरोपित पूर्व में मादक पदार्थ की तस्करी में जेल जा चुके हैं। यह जानकारी शुक्रवार को एसडीपीओ सदर कमल किशोर ने प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों को दी। बताया कि इनके पास से पुलिस ने एक बंगाल नंबर की वर्ना कार डब्ल्यू बी 02 एसी -8227 , एक केटीएम बाइक जेएच 02 बीसी - 6394, पांच मोबाइल, दस ग्राम आठ पुड़िया में ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। गिरफ्तार तस्करों में पेलावल रोमी निवासी सोनू ब्राहिल उर्फ मो. अली अकबर पिता कुतूब सिजिल , रोमी निवासी नन्हें खान उर्फ आसिफ अनवर पिता अनवर जमाल, जावेद इकबाल पिता मो. नसीम खान , शहनवाज अंसारी पिता मो. जलील अंसारी तथा मो. समीर खान उर्फ नसीम खान पिता शमीद खान शामिल है। एसडीपीओ ने बताया कि गुरुवार को एक युवक को मोटरसाइकिल सहित झंडा चौक पर पकड़ा गया था। पकड़े गए युवक मो. नसीम के पर्स से आठ पुड़िया बरामद किया गया। जांच और पूछताछ में पुड़िया में ब्राउन शुगर की पुष्टि हुई। कड़ाई से पूछताछ के बाद उसके निशानदेही पर रोमी मजार के बगल से खड़ी एक कार से चार अन्य को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से छह मोबाइल, कैंची सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया। पूछताछ में इनके द्वारा सहयोगियों और ब्राउन शुगर के उपभोक्ता का नाम बताया गया है। पुलिस सूची बनाकर इन सब की तलाश में है। प्रेसवार्ता में सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गणेश कुमार सिंह उपस्थित थे। वहीं छापेमारी दल में एसडीपीओ के अलावा पीएसआइ अजीत कुमार, टिपू अंसारी, नसीम अंसारी, अमीरुद्दीन, जवान उदय कुमार, हकीम अंसारी, अखिलेश कुमार, मनीष कुमार चंदेश शामिल थे।
--------------------------------------
सोनू बराहिल उर्फ अकबर है सरगना, पेलावल है सेंटर
पेलावल कोरेक्स, मादक पदार्थ और अफीम के बाद अब ब्राउन शुगर का भी केंद्र बन गया है। सदर थाना में ब्राउन शुगर के तस्करी मामले में गिरफ्तार पांच में चार आरोपित रोमी पेलावल और पांचवा कल्लू चौक का है। इनमें सोनू ब्राहिल उर्फ अकबर अली सरगना है। एसडीपीओ ने बताया कि आन काल डिलेवरी सोनू के इशारे पर हीं होती थी। पकड़े जाने के डर से एक दिन में दस से 50 ग्राम तक ब्राउन शुगर मंगाया जाता था।
---------------------
चतरा से हजारीबाग भेजा जा रहा ब्राउन शुगर
पूछताछ और जांच पड़ताल में ब्राउन शुगर चतरा से लाए जाने की बात सामने आया है। गिरफ्तार
आरोपितों ने बताया कि हर दिन चतरा से जाकर आन डिमांड माल लाया जाता था। प्रति पुड़िया दो सौ और चार सौ रुपये में लोगों को उपलब्ध कराया जाता है। बताया कि इस धंधे में एक दर्जन से अधिक लोग हैं। शहरी क्षेत्र और मेन रोड में भी इसका कारोबार संचालित किया जा रहा है। गिद्धौर में बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर तैयार किया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।