हजारीबाग में ई-रिक्शा चालक का शव मिलने के बाद बवाल, हत्या की आशंका
हजारीबाग के बुढ़वा महादेव मंदिर चौक के पास एक ई-रिक्शा चालक फैज अहमद का शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है क्योंकि मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटनास्थल से एक सीसीटीवी फुटेज भी बरामद हुआ है।

संवाद सहयोगी,हजारीबाग। शहर के बुढ़वा महादेव मंदिर चौक के पास देर रात एक ई-रिक्शा चालक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से शहर में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान लोहसिंघना निवासी फैज अहमद उर्फ कैश (35) के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उनका आरोप है कि फैज अहमद की सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है, क्योंकि उसके गले पर धारदार हथियार से वार का गहरा निशान और चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन और सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग अस्पताल परिसर में जुट गए और पुलिस प्रशासन से तत्काल मामले का खुलासा करने की मांग करने लगे। आक्रोशित परिजनों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हजारीबाग में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
लोहसिंघना थाना प्रभारी निशांत केरकेट्टा ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद लोहसिंघना क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। हालांकि पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है। जिसमें हादसा दुर्घटना प्रतीत हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।