डीडीसी ने प्रखंड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
संवाद सूत्र पदमा (हजारीबाग) गुरुवार दोपहर को डीडीसी अभय कुमार सिन्हा ने प्रखंड कार्यालय ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, पदमा (हजारीबाग) : गुरुवार दोपहर को डीडीसी अभय कुमार सिन्हा ने प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान इन्होंने कार्यालय कार्यों, विभिन्न लंबित व अद्यतन योजनाओं से संबंधित व अन्य अभिलेख पुस्तिकाओं का निरीक्षण किया। कुट्टीपीसी पंचायत में मुखिया के विरुद्ध प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता बरतने की शिकायत एवं कोरोना को लेकर स्थानीय दो विद्यालयों में सूखा खाद्यान वितरण आडिट को लेकर इन्होंने भौतिक स्थल निरीक्षण कर मामले की जानकारी ली। बीडीओ एवं नाजिर को एक सप्ताह के अंदर रोकड़ पुस्त को अद्यतन करने का निर्देश दिया। डीडीसी ने मनरेगा कार्यों का भौतिक सत्यापन भी किया। इन्होंने इस योजना से चलनेवाले मिट्टी मोरम कार्य में रोड रोलर चलाने की अनिवार्यता का निर्देश दिया। विवाद मुक्त योजनाओं के संवेदको को अविलंब राशि भुगतान करने का भी निर्देश बीडीओ को दिया। मौके पर प्रमुख विपिन मेहता, कुट्टीपीसी पंचायत कि मुखिया कंचन देवी, पदमा पंसस संजय यादव सहित अन्य प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।