Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Crime: व्यवसायियों में दहशत बना रखा था, पुलिस ने गिरफ्तार कर सड़क पर कराई परेड

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 07:21 PM (IST)

    हजारीबाग में श्री ज्वेलर्स दुकान पर गोलीबारी कर शहर को दहशत में रखने वाला कुख्यात अपराधी उत्तम यादव गिरोह के नौ गुर्गों को गिरफ्तार कर पुलिस ने सड़क पर परेड करा दिया। अपराधियों ने पूछताछ में 22 जून को श्री ज्वेलर्स में की गई गोलीबारी की घटना समेत हत्या रंगदारी और लूटपाट की कई घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है।

    Hero Image
    उत्तम यादव के नौ गुर्गों को गिरफ्तार कर पुलिस ने कराई सड़क पर परेड।

    संवाद सहयोगी, हजारीबाग। Jharkhand Crime: गोला रोड स्थित श्री ज्वेलर्स दुकान पर गोलीबारी कर शहर को दहशत में रखने वाला कुख्यात अपराधी उत्तम यादव गिरोह के नौ गुर्गों को हजारीबाग पुलिस ने धर दबोचा है। इन सभी की गिरफ्तारी संत कोलंबा कालेज रोड पर चलाए गए विशेष छापामारी अभियान के दौरान हुई। गिरफ्तारी के बाद अपराधियों को सड़क पर पुलिस ने परेड कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paraded on Road पुलिस ने संदेश दिया है कि कानून के हाथ लंबे होते हैं। इससे अपराधी बच नहीं सकते। एसपी अंजनी अंजन ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में कई युवा सदस्य हैं, जिनकी उम्र महज 20 वर्ष के करीब है। इनमें से एक शक्ति गिरी उर्फ साइको टाइगर, उत्तम यादव का करीबी और गिरोह का सक्रिय सदस्य है।

    इन अपराधियों ने पूछताछ में 22 जून को श्री ज्वेलर्स में की गई गोलीबारी की घटना समेत हत्या, रंगदारी और लूटपाट की कई घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है। गिरफ्तार आरोपितों में शक्ति गिरी उर्फ साइको टाइगर, मनीष यादव, मुकेश कुमार सोनी, राहुल कुमार वर्मा, शुभम अग्रवाल, गोलू कुमार, रवि रौशन कुमार और रांची से गिरफ्तार किए गए नितीश कुमार (बरकट्ठा) तथा बादल कुमार सिंह (चौपारण) हैं।

    छापेमारी टीम ने मौके से दो पिस्टल, कई कारतूस, सात मोबाइल फोन, एक काली पल्सर मोटरसाइकिल (जेएच 01 डीई -5443) और एक ग्रांड विटारा कार (जेएच 01 एफ-8668) जब्त की। पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकार किया कि ये सभी आरोपी उत्तम यादव के इशारे पर चतरा, हजारीबाग और रांची में संगठित आपराधिक वारदातों की योजना बना रहे थे।

    एसपी ने बताया कि यह कार्रवाई सदर थाना कांड संख्या 174/25 के तहत डीएसपी अमित आनंद के नेतृत्व में गठित विशेष छापामारी दल एसआइटी द्वारा की गई। टीम ने एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के तहत संदिग्ध बाइक और कार को रोकने का इशारा किया तो अपराधी भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया।

    पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर रांची के करमटोली से दो अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से कारतूस, मोबाइल और एक घटना में प्रयुक्त लाल गमछा बरामद किया गया। अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद शहरवासियों को भी राहत मिली है जो पिछले कई दिनों से उत्तम यादव गिरोह की गतिविधियों से डरे हुए थे।

     वहीं एसपी ने स्पष्ट संदेश दिया कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और शहर की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। फरार चल रहे उत्तम यादव जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएंगा।

    हजारीबाग चैंबर आफ कामर्स ने जताई खुशी

     शहर के गोला रोड में संचालित श्री ज्वेलर्स के प्रतिष्ठान में में सात राउंड गोली चलाकर व्यवसायियों के बीच दहशत का माहौल बना कर फिरौती की मांग करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी पर हजारीबाग चैंबर आफ कामर्स ने खुशी जाहिर की है। साथ ही चैंबर ने इसे लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के प्रति आभार भी जताया है।