20 से 27 मार्च तक पंचायत स्तर पर होगा कोविड का वैक्सीनेशन
संवाद सूत्र बरही (हजारीबाग) कोविड-19 फेज दो में पहले से हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन व

संवाद सूत्र बरही (हजारीबाग): कोविड-19 फेज दो में पहले से हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा था। अब इसमें और दो टीकाकरण कार्य जुड़ गए हैं। अब आम नागरिकों में जिस व्यक्ति की उम्र 60 वर्ष से ऊपर है एवं 45 से 59 वर्ष तक के वैसे व्यक्ति जो ह्दय, किडनी, कैंसर सहित अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित है उन्हें टीका लगाना है। इस टीकाकरण कार्य में आम जनों में तय मापदंड के लोगों को अधिक से अधिक टीका लगाया जा सके इसे लेकर सभी संबंधित लोगों को कार्य करना है। बरही प्रखंड के सभी 20 पंचायत में आगामी 20 मार्च से 27 मार्च तक कोविड का वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा। इस संबंध में बुधवार को बरही बीडीओ अरुणा कुमारी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने पत्रकारों के बीच बताया कि बरही प्रखंड के बीसों पंचायत में कोविड का वैक्सीनेशन किया जाना है। इसके लिए माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है। प्रत्येक पंचायत के पंचायत भवन में ही सेंटर बनाया जाएगा, जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को निशुल्क वैक्सीन दी जाएगी। वहीं 45 से 59 वर्ष के वैसे लोग जो किसी बीमारी से ग्रसित है, उन्हें भी वैक्सीन दी जाएगी सिर्फ उन्हें इलाज करवाने का प्रमाण पत्र साथ लाना है। वहीं उन्होंने कहा कि वैसे लोग जो वैक्सीन लेंगे वे अपने साथ आधार कार्ड व अन्य कोई भी आइडी अपने साथ ले करके आएंगे। वही संपर्क नंबर के लिए कोई भी मोबाइल नंबर भी साथ में लाना है। सेंटर में तुरंत एक साथ रजिस्ट्रेशन भी होगा और वैक्सीन भी दी जाएगी।
कब कहां लगेगा शिविर :
बताया गया कि आगामी 20 व 21 मार्च को मलकोको, रानीचुआ, बरसोत, करियातपुर, दुलमाहा, धनवार एवं आगामी 23 व 24 मार्च को पंचमाधव, बेन्दगी, रसोईया धमना, खोडाहर, केदारूत, कारसो और आगामी 26 व 27 मार्च को डपोक, विजैया, भंडारों, कोल्हुकला, गोरियाकरमा पंचायत भवन में वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा। वही लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।