Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिकनिक मनाना हो तो आएं बरकट्ठा के सूर्यकुंड

    बरकट्ठा : बरकट्ठा पहाड़ियों की तलहटी में बसा सूर्यकुंड किसी परिचय का मोहताज नहीं है। जीटी रोड फोरलेन

    By JagranEdited By: Updated: Thu, 28 Dec 2017 02:16 AM (IST)
    पिकनिक मनाना हो तो आएं बरकट्ठा के सूर्यकुंड

    बरकट्ठा : बरकट्ठा पहाड़ियों की तलहटी में बसा सूर्यकुंड किसी परिचय का मोहताज नहीं है। जीटी रोड फोरलेन से महज एक किमी दूर इस परिसर के नित नए पर्यटनीय निर्माण ने इस स्थान को और रमणीय बना दिया है। यहां के पांच गर्म जलकुंड की चर्चा सिर्फ राज्य में ही नहीं बल्कि पूरे देश में होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुंड के जल की गर्माहट 88 ड्रिग्री फारनहाईट मापी गई है। वहीं पास के सूर्यकुंड पहाड़ी पर कल-कल करती पहाड़ी नदी की निर्मल धारा के पास नववर्ष आगमन पर सैकड़ों सैलानी पिकनिक मनाने जुटते हैं। परिसर में सूर्यकुंड, राम कुंड, सीता कुंड, लक्ष्मण कुंड, भरत कुंड व विष्णु कुंड लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। वहीं परिसर मे सप्त अश्व सवार भगवान सूर्य मंदिर, प्राचीन विष्णु मंदिर, काली मंदिर, चामुंडा मंदिर, शिव मंदिर, हनुमान मंदिर आदि मंदिरों का जाल है। कुंडों में प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या मे श्रद्धालु स्नानादि के लिए आते हैं। मकर सक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को लगभग 20 हजार श्रद्धालुओं का जमावड़ा होगा। साथ ही यहां लगभग एक माह तक मेला का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष स्थानीय विधायक सह अध्यक्ष आवास बोर्ड जानकी प्रसाद यादव के प्रयास से पर्यटकों के लिए डाक बंगला का रंग-रोगन, एक नवनिर्मित रेस्ट हाउस, 10 शौचालयों का निर्माण व 3 किमी पीडब्ल्यूडी सड़क का निर्माण कराया गया है। सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। लगभग पांच करोड़ की लागत से सूर्यकुंड परिसर में पर्यटनीय विकास का कार्य जोरों पर है। इसमे रेस्टोरेंट निर्माण, स्टीम बाथ व स्वि¨मग पूल, कियोस्क व सुरक्षा के लिए पिकेट निर्माण समेत अन्य कार्य जो किसी परिकल्पना से कम नही है।