Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हजारीबाग आएंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, होगी सौगातों की बौछार; 536 करोड़ के परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

    By arvind ranaEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Sun, 17 Dec 2023 09:00 PM (IST)

    सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हजारीबाग आएंगे। इस दौरान सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और 536 करोड़ से ज्यादा की लागत से बनने वाले 334 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल मौजूद रहेंगे।

    Hero Image
    कल हजारीबाग आएंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, होगी सौगातों की बौछार

    संवाद सूत्र, हजारीबाग। हजारीबाग में सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से इचाक के बोधीबागी मैदान में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम के आगमन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। सीएम यहां 536 करोड़ की लागत से बनने वाली कुल 334 विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोजन को लेकर पूर्व संध्या इचाक प्रखंड के प्रखंड के बोधी बागी मैदान में प्रशासनिक तैयारी को लेकर उपायुक्त नैंसी सहाय ने समीक्षा बैठक की। देर रात तक खुद एसपी मनोज रतन चोथे भाग-दौड़ करते दिखाई दिए।

    संयुक्त रूप से पुलिस व प्रशासनिक दंडाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इचाक को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक की व्यवस्था सुदृढ़ हो इसको लेकर भी प्लान किया गया है। पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल भी तैनात किए गए है।

    इन योजनाओं का सीएम करेंगे शिलान्यास

    1. ग्रामीण कार्य विभाग : 113 योजना, 306.366 करोड़

    2. 21 योजना का उद्घाटन - 98.826 करोड़

    3. भवन प्रमंडल : 18 योजना 2.963 करोड़

    4. 2 योजना का उद्घाटन - 544 करोड़

    5. नगर निगम : 50 योजना, 62.286 करोड़

    6. 78 योजना का उद्घाटन - 25.713 करोड़

    7. लघु सिंचाई में 14 योजनाओं का शिलान्यास, 12.001 करोड़

    8. एनआरईपी में 9 योजना : राशि 1.304 करोड़ रूपए

    9. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल में 30 योजना : 68.247 करोड़

    10. पथ निर्माण विभाग : 7 योजना , 56.572 करोड़

    ये भी पढ़ें: 'गांव मजबूत बनेगा तो देश सशक्त होगा' खरसावां में अर्जुन मुंडा ने भरी हुंकार; मोदी सरकार की गिनवाईं उपलब्धियां

    ये भी पढ़ें: लुभा रहा चतरा का बलबल गर्म जलकुंड, मकर संक्रांति पर उमड़ती है भीड़; यहां नहाने से चर्म रोग ठीक होने की मान्यता