Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हजारीबाग में NTPC की बादाम कोल खनन परियोजना में झड़प, प्रशासनिक तथा कंपनी के अधिकारी समेत डेढ़ दर्जन लोग घायल, पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 06:18 PM (IST)

    एनटीपीसी की बादाम कोयला खनन परियोजना के लिए अर्जित भूमि का मुआवजा भुगतान को लेकर आयोजित शिविर के दौरान ग्रामीण व प्रशासन के बीच जमकर मारपीट हो गई। इसमें कंपनी के अधिकारी पुलिस प्रशासन समेत लगभग डेढ़ दर्जन ग्रामीण घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल अधिकारियों को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर किया गया है।

    Hero Image
    रैयतों के साथ झड़प में डेढ़ दर्जन लोग घायल हुए हैं।

    संवादसूत्र, बड़कागांव(हजारीबाग)। जिले के बड़कागांव अंचल अंतर्गत बादाम कोयला खनन परियोजना एनटीपीसी लिमिटेड अंतर्गत मुआवजा भुगतान को लेकर आयोजित शिविर के दौरान ग्रामीण व प्रशासन के बीच जमकर मारपीट हो गई। 

    इसमें पुलिस प्रशासन तथा कंपनी के अधिकारी समेत डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए हैं। गंभीर रूप से घायल अधिकारियों को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर किया गया है।

    हजारीबाग उपायुक्त कार्यालय शाखा भू अर्जन पत्रांक 1834 दिनांक 7 8.2025 के अनुसार बड़कागांव अंचल के महुंगाई कला के अंबाजीत में भूमि अर्जित की जा रही है जिसे लेकर मुआवजा शिविर का आयोजन बड़कागांव अंचल कार्यालय में 12 अगस्त को निर्धारित थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे लेकर बड़कागांव पूर्वी क्षेत्र के हजारों ग्रामीण बुधवार को अंचल कार्यालय पहुंचे। अधिक भीड़ को देखकर प्रशासन द्वारा तत्काल स्थल बदलते हुए महुंगाई कला पंचायत भवन में शिविर का आयोजन कर दिया गया।

    इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और अंचल कार्यालय से सभी महुंगाई कला पंचायत भवन पहुंच गए। यहां ग्रामीणों ने कंपनी तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों पर पहले बालू छिड़क कर हमला कर दिया।

    इसके बाद भीड़ से पथराव शुरू हो गया जिसमें एनटीपीसी एचओपी जीएम अरुण सक्सेना, डीएम सुरजीत, मंजूनाथ, भूमि अधिग्रहण पदाधिकारी विशाल, अंचलाधिकारी मनोज कुमार, अमीन जाकिर हुसैन समेत दर्जन भर पुलिस प्रशासन पदाधिकारी एवं दर्जनों ग्रामीण घायल हो गए।

    घटना की जानकारी मिलते ही हजारीबाग उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन बड़कागांव थाना पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लिया।

    ग्रामीणों द्वारा किए गए पथराव में दो दर्जन के लगभग प्रशासनिक व कंपनी के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं ग्रामीणो में कन्नू महतो, कुवर महतो, रामसेवक महतो समेत दर्जनों लोगों को गंभीर चोट आई है।

    जानकारी के मुताबिक महुगांई कला पंचायत भवन पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया और अंचलाधिकारी मनोज कुमार को घेर लिया।

    साथ ही कंपनी के अधिकारियों को घेर कर मारपीट शुरू कर दी। उन्हें बचाने गए एसडीपीओ पवन कुमार को भी महिलाओं ने घेर लिया जो किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे।

    जबकि ग्रामीणों का कहना है कि आयोजित शिविर बड़कागांव अंचल कार्यालय परिसर में था जिसे तत्काल बदल दिया गया जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए।

    साथ ही महुगांई कला पंचायत भवन में आयोजित शिविर में पहुंचने पर ग्रामीणों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज शुरू कर दिया गया । इससे भड़के ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया।

    क्षतिग्रस्त वाहनों में मुख्य रूप से डीएलएओ, एसडीपीओ बड़कागांव, सीओ बड़कागांव, थाना प्रभारी बड़कागांव, समेत दो दर्जन गाड़ी शामिल है।

    प्राथमिक उपचार के बाद कई अधिकारी हजारीबाग रेफर

    वही एनटीपीसी अधिकारियों का इलाज सीकरी स्थित एनटीपीसी साइट कार्यालय परिसर अस्पताल एवं अंचलाधिकारी मनोज कुमार अमीन जाकिर हुसैन आदि को बड़कागांव सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग के लिए रेफर कर दिया गया।

    घटनास्थल पर एसडीओ बैजनाथ कामती ,डीएलएओ निर्भय कुमार, बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल ,इंस्पेक्टर ललित कुमार ,थाना प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता, सीआई नवल किशोर, एनटीपीसी अधिकारी श्रीकांत सिंहा, समेंत दर्जनों अधिकारी व पुलिस बल एवं सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।