Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हजारीबाग में मासूम की दर्दनाक मौत, कार के बोनट में फंसा मिला बच्चे का शव

    Updated: Thu, 23 Oct 2025 11:08 AM (IST)

    हजारीबाग में एक दुखद घटना में, एक छोटे बच्चे का शव एक कार के बोनट में फंसा हुआ पाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस घटना की सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।

    Hero Image

    कार के बोनट में फंसा मिला साढ़े तीन साल के बच्चे का शव। फोटो जागरण

    संवाद सहयोगी, हजारीबाग। इचाक थाना क्षेत्र के जलौंध गांव में गुरुवार सुबह एक साढ़े तीन वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत ने पूरे इलाके को दहला दिया। बच्चे का शव गांव में खड़ी एक हुंडई कार के बोनट में फंसा हुआ मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान अनुभव कुमार (उम्र साढ़े तीन वर्ष), पिता दीपक मेहता, ग्राम जलौंध निवासी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम छा गया।

    परिजनों के अनुसार बुधवार की शाम दीपक मेहता अपने बेटे को चौक पर सिंघाड़ा खिलाने के बाद घर छोड़ गए थे। थोड़ी देर बाद अनुभव अपनी मां से खेलने जाने की बात कहकर निकला, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा।

    रात भर खोजबीन के बाद गुरुवार सुबह पड़ोसी अखिलेश कुमार मेहता की कार के बोनट में बच्चे का शव फंसा मिला। यह दृश्य देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई।

    ग्रामीणों ने बताया कि यह कार अखिलेश कुमार मेहता, पिता चंदर महतो की है। बताया गया कि बुधवार शाम अखिलेश हजारीबाग से लौटे थे। आशंका है कि लौटते वक्त अनुभव खेलते हुए कार की चपेट में आ गया और बोनट में फंस गया। वहीं, परिजनों का आरोप है कि यह कोई दुर्घटना नहीं बल्कि एक सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या है।

    घटना की सूचना पर इचाक पुलिस मौके पर पहुंची, कार जब्त की गई और अखिलेश को हिरासत में लिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उधर, पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।