Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyber Fraud: गूगल पे कस्टमर केयर अधिकारी बनकर किया काल, खाते से उड़ाए 14 हजार रुपये

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 04:38 PM (IST)

    Cyber fraud -हजारीबाग जिले के टाटीझरिया थाना क्षेत्र निवासी एक युवक के खाते से साइबर ठग ने गूगल पे के माध्यम से छह बार में कुल 14000 रुपये उड़ा लिए। आनंद पांडेय ने बताया कि उन्हें दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से काल आया। काल करने वाला व्यक्ति ने खुद को गूगल पे का कस्टमर केयर अधिकारी बता जानकारी मांगी और रुपये उड़ा लिए।

    Hero Image
    टाटीझरिया के बेडम गांव में साइबर अपराधियों ने 14 हजार रुपये की ठगी कर ली।

    संसू, टाटीझरिया (हजारीबाग)। थाना क्षेत्र की डुमर पंचायत के बेडम गांव में बुधवार को एक युवक के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित आनंद पांडेय, पिता स्व. होरील पांडेय के खाते से साइबर अपराधियों ने गूगल पे के माध्यम से छह बार में कुल 14,000 रुपये उड़ा लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनंद पांडेय ने बताया कि उन्हें दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों—7859036260 और 6202255785 से काल आया। काल करने वाला व्यक्ति ने खुद को गूगल पे का कस्टमर केयर अधिकारी बताया और खाते से संबंधित जानकारी मांगी।

    झांसे में आकर उन्होंने गूगल पे एप खोलकर निर्देशानुसार मंगी गई सभी सूचनाएं देते हुए बताई गई  प्रक्रिया पूरी। इसके कुछ ही देर बाद उनके खाते से 14,000 रुपये की कटौती हो गई। घटना की जानकारी गांव के युवाओं को देने पर उन्हें साइबर ठगी का अहसास हुआ।

    इसके बाद उन्होंने तत्काल राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई और थाने में भी लिखित आवेदन दिया। थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने उचित पहल करने का आश्वासन दिया है।

    उन्होंने लोगों से ऐसे मामलों में सतर्क और जागरूक रहने की अपील की है।  कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति को बैंक या यूपीआइ एप से जुड़ी कोई भी जानकारी न दें, चाहे वह खुद को किसी कंपनी का अधिकारी ही क्यों न बताए।

    साइबर अपराध का बढ़ता खतरा

    क्षेत्र में साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कभी फर्जी एपीके लिंक भेजकर तो कभी ट्रैक्टर या अन्य वस्तुओं की लालच देकर लोगों को ठगा जा रहा है। अब गूगल पे जैसे लोकप्रिय एप के जरिए भी ठगी की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे आम लोग सशंकित हैं। 

    comedy show banner
    comedy show banner