हजारीबाग रेलवे स्टेशन पर बम विस्फोट, एक का हाथ उड़ा
हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पर दो जबरदस्त विस्फोट होने से अफरातफरी मच गई। प्लेटफार्म पर मौजूद एक किशोर का हाथ उड़ गया।
जागरण टीम, धनबाद/गिरिडीह। रविवार देर शाम करीब सात बजे हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग पर धनबाद रेल मंडल के हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पर दो जबरदस्त विस्फोट होने से अफरातफरी मच गई। स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2-3 के बीच यह ब्लास्ट हुआ। तब वहां पटना-हटिया सुपरफास्ट ट्रेन प्लेटफार्म पर ही खड़ी थी। ट्रेन विस्फोट की जद में आने से बाल-बाल बच गई। विस्फोट के तुरंत बाद ट्रेन को स्टेशन से रवाना कर दिया गया। हालांकि प्लेटफार्म पर मौजूद एक किशोर रोहित मंडल का हाथ उड़ गया। वह सरिया का निवासी है। विस्फोट की आवाज सुनकर स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी व स्थानीय लोग तत्काल वहां पहुंचे। उन्होंने विस्फोट में घायल रोहित को उपचार के लिए बगोदर के अस्पताल में भेजा।
-----
झोले को उठाया और फट गया बम
ब्लास्ट में जख्मी रोहित ने पुलिस को बताया कि शाम के करीब सात बजे उसे प्लेटफॉर्म पर एक लावारिस झोला दिखा। जिज्ञासावश पहले उसने झोले को पैर से हिला डुलाकर देखा पर उसमें कुछ नहीं हुआ। इसके बाद उसने अपने हाथ से झोला उठाया। तभी जोरदार विस्फोट हो गया। इसके बाद 10 फीट के आगे एक और विस्फोट हुआ। संभवत: पहले ब्लास्ट के बाद एक बम आगे जाकर गिरा जिससे दूसरा ब्लास्ट हुआ। हालांकि पुलिस फिलहाल जख्मी किशोर को ही घटना में संदिग्ध मानकर जांच कर रही है।
-----
दिन में लूट, शाम को बम ब्लास्ट
एक ही दिन रविवार को सात घंटे के अंदर इस स्टेशन में दो बड़ी घटनाएं होने से यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उत्पन्न हो गया है। रविवार सुबह ही करीब 11 बजे अप हटिया पटना एक्सप्रेस में चढ़ते समय किराना व्यवसायी से यहां ढाई लाख रुपये की लूट हो गई थी। इसमें पुलिस को कोई सुराग भी नहीं मिला था कि ठीक सात घंटे के बाद शाम सात बजे प्लेटफार्म नंबर दो-तीन पर दो जबरदस्त बम विस्फोट भी हो गया।
-------------
प्रारंभिक सूचना के अनुसार झोले में बम होने की बात पता चली है। विस्फोट में जख्मी किशोर जैसी बात कह रहा है उससे उसकी भूमिका भी संदिग्ध लग रही है। हमलोग हर पहलू पर जांच कर रहे हैं। बम कौन लाया, इसका पता लगाया जा रहा है -असीम विक्रांत मिंज, एसपी, धनबाद रेल मंडल।
यह भी पढें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिनों के लिए गुजरात दौरे पर
Jharkhand: One youth injured in two blasts at Hazaribagh road railway station, last night; cause of explosions unknown.
— ANI (@ANI_news) May 22, 2017
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।