रूपेश हत्याकांड को लेकर शहर में निकाला कैंडल मार्च
संस हजारीबाग रूपेश पांडे हत्याकांड को लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बजरं

संस, हजारीबाग : रूपेश पांडे हत्याकांड को लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बजरंग दल द्वारा राजव्यापी प्रदर्शन के बाद जिले के कई स्थानों पर शुक्रवार को भी प्रदर्शन और सरकार का विरोध जारी रहा। शुक्रवार संध्या हिदू राष्ट्र संगठन के बैनर तले आक्रोश कैंडल मार्च पैगोडा चौक से निकाला गया। संगठन के शशि केशरी के नेतृत्व में आक्रोश कैंडल मार्च प्रारंभ हुआ। शांतिपूर्ण तरीके से शहर का परिभ्रमण करने के बाद झंडा चौक के समीप रूपेश की तस्वीर पर पुष्पार्चन के बाद मार्च का समापन हो गया। इस दौरान हाथों में मोमबत्ती थामे सैकड़ों लोगों ने रूपेश हत्याकांड में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। पूरे मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराने की मांग की गयी। मार्च को लेकर पुलिस भी सतर्क रही। मार्च में शामिल लोग पुलिस पर आरोपितों को बचाने का आरोप लगाया । प्रिस गुप्ता, राजेंद्र मुखिया,विवेक कुमार, सुनील चंद्रवंशी, धर्मेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार आदि लोग शामिल थे।
-----------------------------------
पुलिस बदल रही बार बार बयान
मार्च में शामिल लोगों ने बताया कि घटना की तत्काल सूचना एसडीपीओ बरही नाजीर अख्तर को दी गयी थी। परंतु वह समय रहते एक्शन नहीं लिए । आरोप लगाया कि डीएसपी कार्रवाई की जगह दोषियों को बचाने का हर संभव प्रयास करते दिखाई दिए। पहले तो एसडीपीओ ने यह कह लोगों को शांत कराने की कोशिश की प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला है। इससे लोग और उग्र हो गए, बाद में एसडीपीओ बता रहे है कि एक माह पूर्व कॉलेज में झगड़ा हुआ था। ऐसे में पुलिस का विरोधाभासी बयान कई सवाल खड़ा कर रहा है। आखिर एसडीपीओ किसको बचाने का प्रयास कर रहे थे, कि उन्हें प्रेम प्रसंग जैसे झूठ का सहारा लेना पड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।