Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलुगू फिल्म नीनू थालाची में नजर आएंगी स्टेफी पटेल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 28 May 2022 07:33 PM (IST)

    दीवाली में रिलीज होगी स्टेफी पटेल की फिल्म हरि ओम हरि

    Hero Image
    तेलुगू फिल्म नीनू थालाची में नजर आएंगी स्टेफी पटेल

    तेलुगू फिल्म नीनू थालाची में नजर आएंगी स्टेफी पटेल

    जासं, हजारीबाग : कोविड 19 के कारण करीब दो वर्षों तक तमाम गतिविधियों के साथ साथ बालीवुड और हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री की गतिविधियां भी थम सी गई थीं। इस वर्ष के प्रारंभ से संक्रमण घटने के साथ साथ धीरे धीरे बालीवुड की गतिविधियां भी गति पकड़ने लगीं। इसी क्रम में फरवरी 2022 तक हमने एक तेलुगू फिल्म नीनू थालाची की शूटिंग पूरी की। इसके बाद बारी थी मेरी चिर प्रतीक्षित हिंदी फिल्म हरि ओम हरि की, जिसकी शूटिंग मार्च 2022 में हमलोगों ने राजस्थान के विभिन्न स्थानों में पूरी की। यह एक फैमिली कॉमेडी लव थ्रीलर फिल्म है, जो इस वर्ष दीपावली के मौके पर रिलीज होगी। यह बातें हजारीबाग की मशहूर अभिनेत्री स्टेफी पटेल ने शनिवार को अपने कुम्हारटोली पार नाला स्थित आवास में पत्रकार वार्ता में कही। स्टेफी के दादा अर्जुन प्रसाद सिंह, पिता अमरेंद्र पटेल और मां माधुरी पटेल भी मौजूद थीं। अपनी आगामी फिल्म हरि ओम हरि के बारे में स्टेफी ने बताया कि इस फिल्म के निर्देशक मनोज कोटिआन तथा लेखक बंटी राठौर हैं। इस फिल्म में मेरे साथ सह कलाकारों में अंशुमान पुष्कर, रणवीर शौरी, पारितोष त्रिपाठी, पितोबाश, मनोज जोशी, मुकेश तिवारी, शाजी चौधरी, सहर्ष शुक्ला शामिल हैं। फिल्म में विजय राज ने मुख्य विलेन की भूमिका निभाई है। फिल्म हरि ओम हरि की आउटडोर शूटिंग के अनुभव साझा करते हुए स्टेफी ने कहा कि बहुत कड़वा अनुभव रहा। करियर के शुरुआती दिनों की याद ताजा करते हुए कहा कि क्षेत्रीय फिल्म से कदम रखा था। नागपुरी फिल्म महुआ में काम किया था जो झारखंड, बिहार आदि राज्यों में प्रदर्शित हुई थी। इससे पहले वह मॉडलिंग के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा दिखा चुकी हैं। मिस टीन इंडिया 2016 और मिस टीन इंटरनेश्नल 2016 के साथ साथ 2018 में फेमिना मिस इंडिया के टाप पांच में जगह बना चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner