Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी जमीन की हेरा-फेरी करने वाले 10 आरोपितों पर प्राथमिकी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 24 May 2022 07:45 PM (IST)

    सरकारी जमीन की हेरा-फेरी करने वाले 10 आरोपितों पर प्राथमिकी ...और पढ़ें

    Hero Image
    सरकारी जमीन की हेरा-फेरी करने वाले 10 आरोपितों पर प्राथमिकी

    सरकारी जमीन की हेरा-फेरी करने वाले 10 आरोपितों पर प्राथमिकी

    संवाद सहयोगी, हजारीबाग : जिले के कटकमदाग प्रखंड अंतर्गत सिरसी स्थित बालिका आवासीय विद्यालय के समीप सरकरी जमीन की हेराफेरी में 10 आरोपितों पर कटकमदाग थाना में अंचल अधिकारी शालिनी खलखो ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। कटकमदाग अंचल निरीक्षक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जमीन की लूट सिरसी मौजा में हो रही थी। यह सरकारी जमीन करीब 20 एकड़ है। यहां पर जमीन की हेराफेरी का काम लंबे समय से चल रहा था। जिसे लेकर इंटरनेट मीडिया में भी मामला वायरल हुआ था। ग्रामीणों ने भी लूट को लेकर सीओ से लेकर उपायुक्त तक आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोर्ड लगाकर सरकारी जमीन होने की दी थी जानकारी, बावजूद होती रही गड़बड़ी

    कटकमदाग अंचलाधिकारी द्वारा जमीन लूट से बचाने को लेकर जमीन पर बोर्ड लगाकर जमीन के बारे में जानकारी दी थी। इसके बाद भी जमीन की लूट जारी रही। सोमवार को एक बार फिर जमीन कि लूट होने की जानकारी और निर्माण किये जाने की सूचना दी गई थी। इसके बाद सीओ शालिनी खलखो, अंचल उप निरीक्षक मुकेश रंजन अंचल निरीक्षक दिलीप कुमार ने सक्रिय होकर अतिक्रमणकारियों पर कटकमदाग थाने में दर्ज कराई और मौके से निर्माण कार्य कर रहे लोगों के सामान भी जब्त कर लिया। यह जमीन राजस्व ग्राम सिरसी 2 गैरमजरुआ खाता किस्म जंगल झाड़ी 251 प्लाट नं 848 वो 882 पर स्थित है।

    इन पर दर्ज हुई है प्राथमिकी

    1. अंतू रविदास पिता रामचरण रविदास, सिरसी कटकमदाग.

    2. नवराज पासवान, कटकमदाग

    3. जितेंद्र कुमार, सिरसी ,कटकमदाग

    4. सुखदेव रविदास पिता स्व. टोकन रविदास

    5. राजेश साहू पिता लूटन महतो बड़कागांव

    6. मो. कासिम पिता गफूर मियां ढेंगुरा, कटकमदाग,

    7. गिरधारी साव पिता बालों साव

    8. रविंद्र कुमार पिता रामदेव चौधरी

    9. अनिल कुमार पिता रामदेव चौधरी

    10. लुटुंग तुरी पिता अनहच तुरी, कुशुम्भा, कटकमदाग