Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदाणी फाउंडेशन ने लगाया रोजगार मेला, विभिन्न पदों के लिए शॉर्ट लिस्टिंग की प्रक्रिया जारी

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 02:16 AM (IST)

    अदाणी फाउंडेशन की ओर से बड़कागांव में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने स्थानीय युवाओं को इनसे जुड़कर अपने भविष्य को मजबूत करने की अपील की। रैयतों को मिलने वाले लाभों की जानकारी दी गई। मेले में गोंदुलपारा खनन परियोजना प्रमुख पुंडरीक मिश्रा ने रैयतों को आरएनआर पॉलिसी और एलए एंड आरआर एक्ट 2013 के तहत मिलने वाले लाभों की जानकारी दी।

    Hero Image
    अदाणी फाउंडेशन की ओर से सफल अभ्यर्थियों के लिए प्रोत्साहन समारोह का आयोजन किया गया।

    संस, जागरण, बड़कागांव (हजारीबाग)। अदाणी फाउंडेशन की ओर से सोमवार को बड़कागांव में रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

    मेले में गोंदुलपारा खनन परियोजना प्रमुख पुंडरीक मिश्रा ने रैयतों को आरएनआर पॉलिसी और एलए एंड आरआर एक्ट 2013 के तहत मिलने वाले लाभों की जानकारी दी।

    उन्होंने जानकारी दी कि अदाणी फाउंडेशन जल्द ही इलाके में स्कूल, हॉस्पिटल और स्किल ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना करेगा, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल विकास के क्षेत्र में स्थानीय लोगों को सुविधा मिल सकेगी।

    रोजगार मेले में करीब 200 से अधिक सीवी जमा हुए, जिनकी शॉर्टलिस्टिंग की प्रक्रिया जारी है। अदाणी फाउंडेशन के अधिकारियों ने बताया कि युवाओं को उनकी योग्यता, अनुभव और कौशल के आधार पर नौकरी के ऑफर दिए जाएंगे।

    रोजगार मेले के बाद भी एक सप्ताह तक सीवी ड्रॉप बॉक्स सक्रिय रहेगा, जहां इच्छुक उम्मीदवार अपने दस्तावेज जमा कर सकते हैं।

    प्राथमिकता विस्थापित परिवारों, परियोजना प्रभावित और आसपास के ग्रामीण परिवारों को दी जाएगी। रोजगार के ये अवसर अहमदाबाद के मुंद्रा, मध्यप्रदेश के सिंगरौली, पटना, आंध्रप्रदेश और पुणे समेत अन्य जगहों के लिए है।

    कार्यक्रम का उद्घाटन थाना प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता ने किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित युवाओं से कहा कि वे रोजगार के अवसरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

    उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि अदाणी के हर प्रोजेक्ट में रोजगार की संभावनाएं मौजूद हैं और स्थानीय युवाओं को इनसे जुड़कर अपने भविष्य को मजबूत करना चाहिए।

    युवाओं के लिए जो मौके उपलब्ध हैं उनमें कंटेनर मोबिलिटी ऑपरेटर, एचएमवी ड्राइवर और सोलर ऑपरेटर के पद शामिल हैं।

    चयनित उम्मीदवारों को हर महीने वेतन के साथ कर्मचारी भविष्य निधि (EPF), वार्षिक मेडिकल जांच, सस्ते दर पर भोजन, आवास सुविधा तथा इंसेंटिव जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

    मेले में मौजूद युवाओं और ग्रामीणों को अदाणी फाउंडेशन के अन्य प्रोजेक्ट्स में चल रहे सीएसआर कार्यक्रमों की भी जानकारी दी गई। इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य और जीवन स्तर सुधार से जुड़े कार्य प्रमुख रहे।

    ज्ञात हो कि अदाणी फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से बड़कागांव इलाके में सीएसआर गतिविधियों को निरंतर चला रहा है। इसके तहत फ्री एम्बुलेंस सेवा, टीबी मरीजों को पोषण किट, नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर, शैक्षणिक सहयोग और छात्रवृत्ति योजनाएं शामिल हैं, जिनसे बड़ी संख्या में स्थानीय लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम में सुरक्षा प्रमुख अमित कोले, डीजीएम राजेश वर्मा, सीएसआर विभाग के प्रभारी मोहित गुप्ता, सेवानिवृत डीएसपी जीतेन्द्र दुबे, डिप्टी मैनेजर संतोष तिवारी, एचआर लीड लक्ष्मीकांत, एडमिन अधिकारी मिथिलेश कुमार सिन्हा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।

    फाउंडेशन की कोचिंग के पांच छात्र अग्निवीर परीक्षा में सफल

    गोंदुलपारा खनन परियोजना क्षेत्र में जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए अदाणी फाउंडेशन की ओर से संचालित निःशुल्क कोचिंग सेंटर एक बार फिर सफलता की नई कहानी लिख रहा है।

    हाल ही में आयोजित अग्निवीर भर्ती परीक्षा (शारीरिक, मेडिकल और लिखित) में यहां के कुल पांच छात्रों ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।

    इन सभी सफल अभ्यर्थियों के सम्मान में सोमवार को प्रोत्साहन समारोह का आयोजन किया गया, जहां सभी छात्रों को इस सफलता पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्रों के माता-पिता और अन्य परिजन भी मौजूद रहे।

    कार्यक्रम के अतिथि बड़कागांव के डीएसपी पवन कुमार ने अदाणी फॉउंडेशन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि देश सेवा के लिए सफल हुए ये सभी छात्र बड़कागांव के साथ-साथ पूरे देश का नाम रौशन करेंगे।

    उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज की दशा और दिशा बदल सकती है। अपने संघर्ष की कहानी को साझा करते हुए डीएसपी ने कहा कि सफलता का कोई शार्ट कट नहीं होता।

    समूह बनाकर पढ़ाई करें, सफलता जरूर मिलेगी

    उन्होंने सफल छात्रों को जहां बधाई दी, वहीं असफल हुए छात्रों को दुबारा से मेहनत शुरू करने को कहा। पढ़ाई के लिए इंटरनेट और सोशल मीडिया का अधिक से अधिक उपयोग करने की सलाह देते हुए डीएसपी ने कहा कि अच्छे विद्यार्थियों का समूह बनाकर अगर आप पढ़ाई करें तो सफलता जरूर मिलेगी।

    कार्यक्रम में मौजूद बड़कागांव के सर्किल इन्स्पेक्टर ललित कुमार ने अदाणी फॉउंडेशन के इस प्रयास की तारीफ की और कहा कि इस सफलता से और भी बच्चे प्रोत्साहित होंगे।

    कार्यक्रम में सफल छात्रों, भानु सिंह राजपूत, सन्नी कुमार यादव, राजदीप कुमार, सुशांत कुमार शर्मा और ऋषभ कुमार को डीएसपी और इन्स्पेक्टर ने सम्मानित किया।

    इस अवसर पर अदाणी कोचिंग सेंटर के प्रशिक्षक ऋतिक जायसवाल, रविंद्र कुमार यादव और राजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि अभी सीआईएसएफ, रेलवे, एक्साइज और एसएससी की परीक्षाएं भी होने वाली हैं, जिसमें इस कोचिंग सेंटर में पढ़ाई कर रहे बच्चे जरूर सफल होंगे।

    फिलहाल अदाणी फाउंडेशन की ओर से संचालित इस निशुल्क कोचिंग सेंटर में 35 से अधिक बच्चे विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।

    अदाणी फाउंडेशन की ओर से संचालित यह कोचिंग सेंटर विद्यार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण, पौष्टिक नाश्ता, स्टेशनरी सामग्री, रनिंग ड्रेस सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराता है।