नहीं रूक रहा नशे का काला कारोबार
हजारीबाग : शराब चीज ही ऐसी है न छोड़ी जाए, ये मेरे यार के जैसी है, न छोड़ी जाए, पंकज उदास के इस गजल की तरह हजारीबाग में नशे का काला कारोबार बंद होने का नाम ही नहीं ले रहा। इस धंधे में दिन दूनी रात चौगुनी वृद्धि हो रही है।
पुलिस इसे बहुत बड़ी चुनौती मान रही है। लेकिन नशे के सौदागर उलटे पुलिस को ही चुनौती पर चुनौती दिए जा रहे हैं।
कहां से आते हैं सामान
नशे के सामान में विशेष रूप में अफीम, गांजा, डोडा और देशी शराब है। जहां अफीम को सटे जिले चतरा से आसानी से मंगा लिया जाता है। यहां अफीम व डोडा,अवैध शराब की पेटियां, गांजा की अधिक मात्रा में बरामदगी हो रही है। हालांकि पुलिस पूरी सक्रियता से नशे के इस धंधे को बंद कराने में दिन रात लगी है। फिर भी शहर के विभिन्न मुहल्लों सहित विष्णुगढ़, बरही, इचाक, चौपारण, बड़कागांव आदि क्षेत्रों में नशीले पदार्थो की छापामारी में बरामदगी इस बात का सबूत है कि छुपे तौर पर नशे की यह काली खेती पनपती जा रही है। वहीं गांजा को मुख्य रूप से पटना, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, उड़ीसा आदि क्षेत्रों से मंगवाया जाता है। जहां तक देसी अवैध शराब की बात है तो यह शहर से सटे गांवों, इचाक, बरही, विष्णुगढ़, केरेडारी, बड़कागावं सहित कोयलांचल के चरही में भट्ठी में निर्माण कर आपूर्ति की जाती है।
कहां कहां होती है खपत
इन नशीले पदार्थो को शहर के बस स्टैंड, इंद्रपुरी, मटवारी, गांधी मैदान, कैफेटेरिया, झील के किनारे, नूरा, पबरा, पेलवाल, सिंघानी, आर्यानगर के अलावे विभिन्न गुमटियों, दुकानों मेन रोड बाजार आदि क्षेत्रों में बेचा जा रहा है।
कितने की खपत
हर दिन इस नशीले धंधे में लाखों रुपये के माल की खपत होती है। पुलिस की नजर से बचने के लिए दुकानदार व ग्राहक कोड वर्ड में इसकी मांग करते हैं।
कौन कौन हैं नशे की गिरफ्त में
नशे की गिरफ्त में जहां प्रबुद्ध वर्ग शामिल हैं। वहीं ड्राइवर, रिक्शा चालक, मजदूर, दुकानदार, स्कूल-कॉलेज व विश्वविद्यालय के छात्र सहित युवा वर्ग भी हैं।
चार पेटी अवैध देशी शराब जब्त
नवनियुक्त प्रशिक्षु डीएसपी मनजरूल होदा ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता नशे को जड़ से उखाड़ फेंकना है। बुधवार को दारू से चार पेटी अवैध देशी शराब जब्त की गई वहीं दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। इससे पूर्व भरी इंद्रपुरी चौक, डिस्ट्रिक मोड़ के निकट, बडासी सहित कई क्षेत्रों से सैकड़ों लीटर शराब धराई थी। एसपी पंकज कंबोज के निर्देश पर शहर के कई स्थानों से काफी मात्रा में गांजा की बरामदगी के साथ 11 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।