छोटानागपुर केसरी का त्याग बलिदान अविस्मरणीय
इचाक (हजारीबाग) : आरएम उच्च विद्यालय चंदा में छोटानागपुर केसरी बाबू रामनारायण सिंह की 126 वीं जयंती की अध्यक्षता करते हुए वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर महतो ने कहा कि आज की पीढ़ी उन्हें भूल गई है। रामनारायण बाबू का देश के लिए की गई कुर्बानी इतिहास के पन्नों में दर्ज है। जदयू के महासचिव बटेश्वर मेहता ने कहा कि गांव से अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू कर संसद पहुंचकर उन्होंने किसानों और मजदूरों की मूल समस्याओं को संसद में रखा था। मौके पर इचाक उपप्रमुख जयप्रकाश मेहता, अर्जुन मेहता, लक्ष्मण राम, प्रो. रामप्रकाश मेहता, अवध मेहता, राजीव सिंह, सुरेश यादव, अवध बिहारी सिंह, विनोद चंद्रवंशी समेत कई लोग उपस्थित थे।
गुरुकुल कोचिंग संस्थान में मनी जयंती
हजारीबाग: गुरुकुल कोचिंग संस्थान में रामनारायण बाबू की जयंती पर अपने संबोधन में जयप्रकाश जैन ने कहा कि छोटानागपुर केसरी का जीवन भावी पीढ़ी के लिए आदर्श एवं प्रेरणास्रोत है। असहयोग आंदोलन और भारत छोड़ों आंदोलन में उन्होंने अंग्रेजों से डटकर मुकाबला किया था। अलग झारखंड राज्य निर्माण के लिए उन्होंने संसद और उसके बाहर लड़ाई लड़ी थी। इस मौके पर मार्गदर्शक रामस्वरूप गोप, संजय सिन्हा, कुर्बान, साकेत, जगजीत संधु, रंजीत दिनकर समेत कई लोग उपस्थित थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।