Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हजारीबाग के अपर समाहर्ता अंजनी कुमार का निधन

    By Edited By:
    Updated: Wed, 14 Dec 2016 07:13 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, हजारीबाग : जिले के अपर समाहर्ता अंजनी कुमार की असामयिक मृत्यु बुधवार को हृदयाघात से

    जागरण संवाददाता, हजारीबाग : जिले के अपर समाहर्ता अंजनी कुमार की असामयिक मृत्यु बुधवार को हृदयाघात से हो गई। वे 54 वर्ष के थे और मूल रूप से बिहार मुंगेर के रहने वाले थे। उनका परिवार रांची में रहता है। वे अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गए हैं। उन्होंने हजारीबाग में अपर समाहर्ता के रूप में गत वर्ष 15 जुलाई को योगदान दिया था। इससे पहले वह गुमला में डीडीसी के पद पर सेवा दे चुके थे। उनके असामयिक निधन से शोक की लहर दौड़ गई। जिला प्रशासन द्वारा उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन सूचना भवन सभागार में किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भीमसेन टुटी, डीडीसी राजेश कुमार पाठक सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मी मौजूद थे। शोक सभा में सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा इस शोक की घड़ी में पूरा जिला प्रशासन उनके शोकाकुल परिवार के साथ संवेदना प्रकट करता है तथा जिला प्रशासन द्वारा जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी उसे पुरी की जाएगी। स्व. अंजनी कुमार, अपर समाहर्ता का शव यात्रा का सर्किट हाउस हजारीबाग में कुछ समय के लिए शव दर्शन हेतु रखा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने उनके अंतिम दर्शन कर उनकी आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की। अपर समाहर्ता के असामयिक निधन को लेकर समाहरणालय के सभी शाखा में अवकाश घोषित कर दिया गया। शोकसभा में सहायक समाहर्ता रामनिवास यादव, अपर समाहर्ता भूहथबंदी/नक्सल भीष्म कुमार, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा विभिन्न विभागों के सहायक तथा कर्मी उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें