Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शरीर में जहर के कारण हुई दो भाइयों की मौत, बिसरा रखा सुरक्षित

    कामडारा (गुमला) पिपी बांसटोली गांव निवासी दो मासूम बच्चों की एक साथ संदेहास्पद म

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 08 Aug 2021 06:33 PM (IST)
    Hero Image
    शरीर में जहर के कारण हुई दो भाइयों की मौत, बिसरा रखा सुरक्षित

    संवाद सूत्र, कामडारा (गुमला) : पिम्पी बांसटोली गांव निवासी दो मासूम बच्चों की एक साथ संदेहास्पद मौत हो जाने से उसके माता-पिता व ग्रामीण अचंभित व संशय में है। पोस्टमार्टम सूत्रों की माने तो दोनों बच्चों की मौत जहर के कारण हुई है। शरीर में जहर होने के कारण बच्चों का दम घुटने लगा और वे मौत से पहले गला पकड़कर तड़पने लगे और देखते ही देखते दोनों की मौत हो गई। मौत के कारणों की जांच के लिए बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है। कामडारा प्रखंड क्षेत्र के सरिता पंचायत के अंतर्गत गांव पिम्पी बांसटोली निवासी राजेश लोहरा के दो पुत्र अमन लोहरा (9 ) और अजय लोहरा (7 ) रविवार की सुबह करीब पांच बजे एक साथ बिस्तर से उठकर घर के बगल में शौच के लिए गए थे। वापस लौटने के बाद पुन: अपने बिस्तर पर आकर दोनों सो गये उसके बाद दोनों भाई ने बगल में सो रहे अपने पिताजी को आवाज लगाई और तड़पने लगे और देखते ही देखते दोनों की मौत हो गई। स्वजनों ने तुरंत इसकी सूचना कामडारा पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी देवप्रताप प्रधान फोर्स के साथ गांव पहुंचे। जांच के दौरान बच्चों के शरीर में किसी तरह की चोट के निशान नहीं थे और न ही किसी सांप के डंसने के निशान थे। बच्चों की मौत से पुलिस भी असमंजस में पड़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक के पिता राजेश लोहरा ने बताया कि बच्चे की मौत कैसे हुई पता नहीं चल पाया है। दोनों बच्चे सुबह शौच के लिए गए थे उसके बाद आकर सो गए और फिर तड़पने लगे और मौत हो गई। राजेश लोहरा के पास खेती लायक जमीन तक नहीं है। परिवार का पेट भरने के लिए हल में प्रयोग होने वाला फार को तेज करने का काम कर राजेश लोहरा करता है। उनका राशनकार्ड तक नहीं है। जिस दिन घर में अनाज रहता है तो परिवार भोजन करते हैं जिस दिन अनाज नहीं रहता है उस दिन भूखे पेट पूरा परिवार रहता है।