Gumla News: सांप के डसने से छात्र की मौत, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप
गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र में एक जहरीले सांप के काटने से 15 वर्षीय छात्र विकेश उरांव की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि घाघरा स्वास्थ्य केंद्र में एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन उपलब्ध होने के बावजूद उसे तुरंत इलाज नहीं मिला और सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सिविल सर्जन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

संवाद सहयोगी, जागरण गुमला। जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के सरांगो पोखराटोली गांव में रविवार की देर रात जहरीले सांप के काटने से 15 वर्षीय छात्र विकेश उरांव की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार विकेश उरांव छठी कक्षा का छात्र था। रविवार की रात खाना खाने के बाद वह जमीन में बिछावन लगाकर सोया हुआ था। देर रात उसे जहरीले सांप ने काट लिया।
दर्द और तकलीफ से नींद खुलने के बाद विकेश ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। घबराए परिजन तुरंत उसे लेकर घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद कर्मियों ने बिना कोई इंजेक्शन दिए विकेश को सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन दिया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और सोमवार की सुबह चार बजे इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई।
इस संबंध में मृतक के बडे पिता चौठा उरांव ने कहा कि यदि घाघरा स्वास्थ्य केंद्र में ही एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन उपलब्ध कराकर तुरंत उपचार शुरू किया जाता, तो विकेश की जान बच सकती थी। इस संबंध में गुमला के सिविल सर्जन डा शंभूनाथ चौधरी ने कहा कि बच्चे को एंटी स्नेक वेनम का सिंगल डोज लगाया गया था।
जिसके बाद गुमला रेफर किया गया । इसकी जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन उपलब्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।