वैक्सीन लगाकर ही चालक कर सकते हैं वाहन का परिचालन
जागरण संवाददाता गुमला तीसरी लहर की आशंका के खतरे से जिला प्रशासन की नींद उड़ गई है।
जागरण संवाददाता, गुमला : तीसरी लहर की आशंका के खतरे से जिला प्रशासन की नींद उड़ गई है। जिले में तीसरी लहर के खतरे से निपटने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके तहत बस व आटो चालक, सह चालकों व सदस्यों को निश्चित रुप से कोविड 19 वैक्सीन लगाकर ही वाहन का परिचालन का निर्देश दिया गया है। अगर बिना वैक्सीनेशन के वाहन चलाते हुए चालक व सह चालक पकड़े जाएंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। इसे गंभीरता से जिला प्रशासन ने लिया है।
---
बस स्टैंड में वैक्सीन शिविर आज
तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए बस स्टैंड में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया जाएगा। इस वैक्सीनेशन शिविर में चालक, सह चालक, यात्रियों को वैक्सीन दिया जाएगा। वैक्सीनेशन में जो चालक, सह चालक छूट गए हैं उन्हें प्राथमिकता के अधार पर वैक्सीन दिया जाएगा।
----
बस में बिना मास्क के यात्री नहीं कर सकते सफर
कोरोना का खतरा अभी टला भी नहीं और बस व आटो यात्री व चालक सह चालक बिना मास्क के ही वाहनों का परिचालन व सफर कर रहे हैं। ऐसे में प्रशासन ने जांच अभियान शुरू कर दिया है, जांच अभियान का पता लगते ही बस में यात्रियों को मास्क पहनने के लिए कहा जाता है लेकिन जैसे ही चेकिग प्वाइंट से बस गुजर जाती है फिर से बिना फेस कवर व मास्क के ही यात्री व बस कर्मचारी सफर करते है। ऐसे में तीसरी लहर का खतरा ज्यादा प्रभारी हो सकता है। प्रशासन ने बसों व आटो के यात्रियों व चालकों को फेस कवर व मास्क पहनकर ही यात्रा करने का सख्त निर्देश दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी रवि आनन्द एवं जिला परिवहन पदाधिकारी विजय सिंह बिरूआ की संयुक्त रुप से लगातार अभियान भी चला रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।