Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पारिवारिक विवाद में पुत्र ने की पिता की हत्या, शराब की लत बनी कारण

    Updated: Wed, 08 Oct 2025 03:50 PM (IST)

    गुमला जिले के जारी थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव में एक दुखद घटना घटी। पारिवारिक झगड़े में बेटे ने पिता सहलू उरांव की बसीला से वार कर हत्या कर दी। सहलू की शराब पीने की आदत से घर में तनाव रहता था। पुलिस ने आरोपी बेटे सचिन भगत को गिरफ्तार कर लिया है जिसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

    Hero Image
    पारिवारिक विवाद में पुत्र ने की पिता की हत्या

    जागरण संवाददाता,गुमला। गुमला जिले के जारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर पंचायत के कमलपुर गांव में मंगलवार की देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पारिवारिक विवाद के दौरान पुत्र ने अपने ही पिता की बसीला से वार कर हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सहलू उरांव (52 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सहलू उरांव का पुत्र सचिन भगत अक्सर अपने पिता से विवाद करता था।

    अनाज एवं धान बेचकर पीता था शराब

    ग्रामीणों ने बताया कि सहलू नशे का आदी था और आए दिन घर का अनाज एवं धान बेचकर शराब पीता था। इसी बात को लेकर मंगलवार को पिता-पुत्र के बीच तीखी नोकझोंक हुई। गुस्से में आकर पुत्र ने बसीला उठाकर पिता के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया, जिससे सहलू की मौके पर ही मौत हो गई।

    घटना की जानकारी मृतक की पत्नी जगमैत उरांव ने जारी थाना को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आदित्य कुमार एवं एसआई रमेश महतो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को अपने कब्जे में लिया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल भेज दिया।

    आरोपी ने अपराध स्वीकार किया

    पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पुत्र सचिन भगत को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

    ग्रामीणों का कहना है कि सहलू की शराब की लत के कारण परिवार में अक्सर तनाव बना रहता था। बार-बार समझाने के बावजूद वह सुधरने का नाम नहीं लेता था। इसी कारण विवाद बढ़ते-बढ़ते हत्या तक पहुंच गया। इस हृदय विदारक घटना से पूरे कमलपुर गांव और आसपास के इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया है।