Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधी-पानी से ग्रामीण क्षेत्रों में भारी नुकसान

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 21 Jun 2018 08:47 PM (IST)

    गुमला : गुमला के ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार की दोपहर हुए आंधी पानी से भारी नुकसान हुआ ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    आधी-पानी से ग्रामीण क्षेत्रों में भारी नुकसान

    गुमला : गुमला के ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार की दोपहर हुए आंधी पानी से भारी नुकसान हुआ है। उर्मी गांव के टिराटोली गांव में सूरजन नायक और महरमुनी नायक के घर में बकाइन का पेड़ गिर गया। जिससे खपैरल घर पूरी तरह से क्षतिगस्त हो गया। ज्ञात हो कि दोनो व्यक्ति का दो-दो कमरे का छोटा-छोटा मकान है और दोनों के मकान के खपरैल छत पेड़ के चपेट में आ गया। जिसे बरसात के दिनों में दोनों घर के सदस्य बेघर हो गए है। बुधवार को रात भी पेड़ छत में टिका रहा जिस कारण लोग घर में नहीं सो पाए हुए खपरा के टूटने के कारण वर्षा का पानी भी घर में जमा हो गया। दोनों घर के लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है।बारिश के इस मौसम में दोनों परिवार के सदस्यों के लिए संकट आ गया है। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि कहां जाएं और कहां रहे। बुधवार को ही हुए आंधी से रूख होटल के एक कमरे का छत ऊपर उड़ गया और एलेबेस्टर चूर हो गया वहीं उसी के बगल के एक होटन का चदरा भी उड़ कर क्षतिग्रस्त हो गया। बेहराटोली के समीप पोल खंभा टूटकर गिरने के कारण बुधवार से ही बिजली गुल है। बारिश के बावजूद उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। बृहस्पतिवार को भी बारिस हुई। बारिश के कारण साग सब्जी के दैनिक कारोबारी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के बावजूद गर्मी कम नहीं हुई। बिजली की अनियमित आपूर्ति और उमस भरी गर्मी से दिन भर लोग परेशान रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को भी बिजली गुल रही। लोग परेशान रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें