गुमला: तालाब में डूबने से तीन छात्राओं की दर्दनाक मौत, हादसे के वक्त की थी एक-दूसरे को बचाने की कोशिश
स्कूल में महावीर जयंती की छुट्टी थी तो बच्चियां नहाने के लिए तालाब गई थीं और इसी दौरान दुर्घटना का शिकार हो गईं। एक साथ तीन मासूम की मौत पर गांव में मातम का माहौल है। इनकी उम्र 9 से 12 वर्ष के बीच है।

जासं, गुमला। गुमला सदर थाना क्षेत्र के असनी नवाटोली गांव की तीन स्कूली छात्रा की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और तीनों को तालाब से बाहर निकाला। इसकी जानकारी गुमला थाना को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों छात्राओं को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गहरे पानी में एक साथ डूबी तीनों बच्ची
घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्व राघो उरांव की पुत्री अनिमा कुमारी 9 वर्ष, बिरसाई लोहरा की बेटी सरोज कुमारी 9 वर्ष व कार्तिक उरांव की बेटी मोनिका कुमारी 12 वर्ष एक साथ नहाने के लिये बरिसा नकटी कुंबाटोली ताड़बांध तालाब नहाने के लिए गयी थी। नहाने के दौरान बच्चियां गहरे पानी मे डूब गयीं व इस दौरान तीनों ने एक-दूसरे को बचाने की भी कोशिश की। नदी के किनारे कपड़ा धोने गई एक महिला ने तीनों को डूबते देख घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी।
अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
इसके बाद तुरंत परिजनों सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तीनों को तालाब से निकाला। मामले की जानकारी गुमला थाना को दी गई, जिसके बाद गुमला पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में पीसीआर वाहन से तीनों बच्चियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
तालाब में नहाने गई थीं बच्चियां
घटना के बाद तीनों बच्चियों के घरों में कोहराम मच गया। गांव शोक में डूब गया। परिजनों ने बताया कि सुबह में तीनों बच्चियां नकटी बरिसा स्कूल गयी थी। महावीर जयंती को लेकर स्कूल में आज छुट्टी था, जिसके बाद तीनों बच्चे अपने घर लौटे और नहाने के लिए एक साथ तालाब गई थीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।