Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेजेएमपी के हथियारबंद दस्ते पोकलेन व जेसेबी में की तोड़फोड़

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 28 Apr 2021 09:52 PM (IST)

    संवाद सूत्र चैनपुर ( गुमला) अपर शंख जलाशय परियोजना के दाईं मुख्य नहर में कार्य कर रहे

    Hero Image
    जेजेएमपी के हथियारबंद दस्ते पोकलेन व जेसेबी में की तोड़फोड़

    संवाद सूत्र, चैनपुर ( गुमला) : अपर शंख जलाशय परियोजना के दाईं मुख्य नहर में कार्य कर रहे संवेदक तासिम खान के साइड पर मंगलवार को दिनदहाड़े 40 से 50 नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति मोर्चा परिषद (जे.जे.एमपी) के हथियारबंद दस्ता ने जमकर उत्पात मचाया। कार्य में लगे पोकलेन मशीन, जेसीबी मशीन व दो हाईवा में जमकर तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं चालकों को भी जमकर पीटा गया । गंभीर रूप से घायल दो चालक को इलाज के लिए गुमला भेज दिया गया है। वही चार लोगों को आंशिक चोट है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद चैनपुर थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी व डुमरी थाना प्रभारी मनीष कुमार ने संयुक्त रुप से टीम गठित कर नौगाई डैम मुख्य नहर पहुंचे और क्षतिग्रस्त किए गए वाहनों को सुरक्षा के बीच चैनपुर लाया गया। चैनपुर थाना प्रभारी अमित चौधरी के अनुसार इस मामले की लिखित शिकायत संवेदक के द्वारा अभी तक थाना में नहीं दिया गया है। जानकारी के अनुसार इस घटना को अंजाम देने के पीछे लेवी मुख्य कारण बताया जा रहा है। तोड़ फोड़ किए जाने वाले वाहनों में एक पोकलेन, एक जेसीबी मशीन व दो हाईवा शामिल हैं। संवेदक के कर्मियों ने मारपीट में जख्मी लोगों के नाम को बताने से इनकार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें