Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतिष्ठानों में परीक्षार्थियों के आश्रय की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश

    जागरण संवाददाता गुमला 19 सितंबर को होने वाले जेपीएससी झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा ।

    By JagranEdited By: Updated: Thu, 16 Sep 2021 09:36 PM (IST)
    Hero Image
    प्रतिष्ठानों में परीक्षार्थियों के आश्रय की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश

    जागरण संवाददाता, गुमला : 19 सितंबर को होने वाले जेपीएससी झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा-2021 में शामिल होने वाले अन्य जिलों एवं सुदूरवर्ती इलाकों के परीक्षार्थियों के लिए आश्रय उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सदर अनुमंडल पदाधिकारी रवि आनंद की अध्यक्षता में बैठक उनके कार्यालय कक्ष में की गई। बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि 19 सितंबर को होने वाले वाले जेपीएससी झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा-2021 परीक्षा हेतु गुमला जिलांतर्गत कुल 17 परीक्षा केंद्रों का निर्धारिण किया गया है। इन 17 केंद्रों में से 14 परीक्षा केंद्र नगर परिषद शहरी क्षेत्र में अवस्थित हैं। इन 14 परीक्षा केंद्रों में लगभग छह हजार परीक्षार्थियों के शामिल होने की संख्या अनुमानित है। परीक्षा में निकटवर्ती एवं सुदूरवर्ती जिलों के परीक्षार्थियों के भी शामिल होने की भरपूर संभावना है। इस निमित्त उन्होंने जिले के सभी होटेल, लॉज एवं हॉस्टल के संचालकों को अपने-अपने प्रतिष्ठानों में परीक्षार्थियों के आश्रय की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने होटल एवं लॉज के अतिरिक्त जिले में अवस्थित धर्मशालों एवं सामुदायिक भवनों में भी परीक्षार्थियों के रहने की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने बारिश के मौसम को ²ष्टिपथ करते हुए प्रतिष्ठानों में उच्च गुणवत्तायुक्त भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने नगर परिषद के दो आश्रयगृहों में भी परीक्षार्थियों के रहने की व्यवस्था सु²ढ़ करने की जानकारी दी। साथ ही प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई, परीक्षार्थियों के लिए शुद्ध पेयजल, शौचालय एवं बेडों की पर्याप्त व्यवस्था सु²ढ़ करने का निर्देश दिया। उन्होंने परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए होटल, लॉज आदि में आने वाले परीक्षार्थियों के लिए यथोचित किराया दर का निर्धारण करने का भी निर्देश दिया। बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी रवि आनंद, डिस्ट्रिक्ट प्रॉजेक्ट कॉर्डिनेटर यूनिसेफ अपूर्वा सेन सहित होटल संचालक उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें