Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Crime: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 15 लाख का इनामी कुख्यात उग्रवादी मार्टिन केरकेट्टा ढेर, गुमला के कामडरा में चलाया जा रहा सर्च अभियान

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 12:33 PM (IST)

    गुमला जिला के कामडारा में देर रात सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 15 लाख के इनामी कुख्यात नक्सली मार्टिन केरकेट्टा को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में 2 से 3 और नक्सली को गोली लगने की सूचना है। पुलिस इलाके में सर्च अभियान चला रही है। दिनेश के बाद संगठन की कमान यही संभाल रहा था।

    Hero Image
    गुमला में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 15 लाख के इनामी उग्रवादी मार्टिन केरकेट्टा को मार गिराया ।

     जागरण संवाददाता, गुमला । जिला के कामडारा में देर रात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 15 लाख के इनामी पीएलएफआइ उग्रवादी मार्टिन केरकेट्टा को मार गिराया है।

    इस मुठभेड़ में 2 से 3 और नक्सली को गोली लगने की सूचना है। पुलिस इलाके में सर्च अभियान चला रही है। एसपी हारिस बिन जमा ने घटना की पुष्टि की है।

    कहा कि इनामी उग्रवादी एनकाउंटर में मारा गया है। अभी स्थल पर ही हूं। दिन में डिटेल जानकारी दी जाएगी। सर्च अभियान जारी है। 

    दिनेश के बाद पीएलएफआइ की कमान संभाल रहा था मार्टिन 

    पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद कुख्यात नक्सली मार्टिन केरकेट्टा संगठन की कमान संभाल रहा है। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी।

    दशकों तक सुप्रीमो दिनेश गोप के साथ रहने वाला कुख्यात पीएलएफआइ उग्रवादी मार्टिन केरकेट्टा कभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया था।

    2024 में खूंटी पुलिस ने घर और ससुराल में की थी छापेमारी

    खूंटी पुलिस ने पीएलएफआइ के कुख्यात उग्मारवादी केरकेट्टा के घर और ससुराल में छापेमारी की थी। यह कार्रवाई पिछले साल 9 अगस्त 2024 को हुई थी।

    तलाशी के दौरान पुलिस ने कई सामान भी बरामद किए थे, लेकिन मार्टिन केरकेट्टा पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका था। छापेमारी के बाद पुलिस ने मार्टिन केरकेट्टा के जीजा को हिरासत में ले लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें