Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मदरसा से भागकर घर जा रहे थे बच्चे, रास्ते में अज्ञात वाहन ने रौंदा, एक की मौत

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 09:34 AM (IST)

    गुमला में एनएच-23 पर नवाटोली नहर के पास एक सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों बच्चे रांची के एक मदरसा से भागकर अपने गांव लौट रहे थे। अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने भरनो चौक पर एनएच-23 को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग की।

    Hero Image
    मदरसा से भागकर घर जा रहे थे बच्चे

    जागरण संवाददाता,गुमला। शनिवार की सुबह एनएच-23 रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर नवाटोली नहर के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र के हाटू मदरसा में रहकर पढ़ाई करने वाले दो बच्चे वहां से भागकर अपने गांव सुपा (भरनो थाना क्षेत्र) पैदल लौट रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दोनों को कुचल दिया। हादसे में एक बच्चा फरहान मिर्दाहा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा बच्चा मुर्सिल मिर्दाहा गंभीर रूप से घायल हो गया।

    स्थानीय लोगों ने घायल बच्चे को तुरंत भरनो अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया।

    घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने भरनो चौक पर एनएच-23 को जाम कर दिया और प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने तथा दोषी वाहन चालक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही मदरसा से बच्चे बिना बताए कैसे घर के लिए निकल गए इसकी जांच कराने की मांग पर अड़ गए।

    सड़क जाम होने से रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। सूचना मिलते ही भरनो पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रही है। घटना स्थल पर अब भी ग्रामीण डटे हुए ।

    ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन लापरवाह है। वहीं, मृतक फरहान मिर्दाहा की असमय मौत से गांव और परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

    घायल मुर्सिल की जिंदगी बचाने के लिए लोग दुआ कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और एनएच जाम हटाने का प्रयास किया जा रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner