Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand: गुमला में बेटी की शादी कराकर लौट रहे माता-पिता सहित चार की सड़क हादसे में मौत, 12 से अधिक घायल

    By Jagran NewsEdited By: Roma Ragini
    Updated: Wed, 03 May 2023 11:35 AM (IST)

    Gumla Road Accident बताया जा रहा है कि चालक ने पिकअप पर नियंत्रण खो दिया। इसके बाद गाड़ी तीन बार पलटी खाकर गड्ढे़ में जा गिरी। हादसे में आठ घायलों को बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

    Hero Image
    गुमला में सड़क हादसे में दुल्हन के माता-पिता सहित चार की मौत

    गुमला, जागरण, संवादाता। गुमला के डुमरी में भीषण सड़क हादसा हो गया। पिकअप वैन पलटने से चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

    जानकारी के अनुसार डुमरी थाना क्षेत्र के कटारी गांव के सुंदर ग्यार और उनका परिवार मंगलवार की सुबह नौ बजे अपनी लड़की की शादी करने के लिए जारी थाना के सारंगाडीह गांव गए थे। 

    बेटी की शादी कराने के बाद सुंदर ग्यार अपने सगे संबंधियों के साथ रात 8:30 बजे वहां से पिकअप से लौट रहे थे। इसी बीच जरडा गांव के समीप चालक ने पिकअप से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद गाड़ी तीन बार पलटकर गड्ढे में जा गिरी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गया। सूचना के बाद थानेदार मनीष कुमार घटनास्थल पहुंचे और सभी घायलों को डुमरी अस्पताल लेकर आए।

    हादसे में 12 से अधिक लोग घायल लोग घायल हो गए। दुर्घटना में इरेन्युस किंडो, लड़की के माता-पिता बिरंती देवी, सुंदर ग्यार और एक अन्य सबिता नागेसिया की मौत हो गई।

    वहीं, सभी घायलों का डुमरी में इलाज जारी है। आठ घायलों को बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर किया गया है। इधर, हादसे की सूचना मिलते ही शादी की खुशी काफूर हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

    गुमला हादसे को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा 'गुमला के डुमरी में सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मृत्यु की खबर से मन आहत है। परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।'