Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर हम अनाथ हैं... गुमला में अनाथ बच्चियों ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 12:10 PM (IST)

    गुमला में अनाथ आयशा और आलिया ने जन शिकायत निवारण दिवस पर अपर समाहर्ता से मदद मांगी। बच्चियों ने अपनी माता-पिता की मृत्यु के बाद शिक्षा और जीवन यापन में आ रही कठिनाइयों के बारे में बताया। अपर समाहर्ता ने तत्काल सहायता का आश्वासन दिया। इस दौरान अन्य लोगों ने भी रोजगार बैंक खाते की समस्या और मुआवजा राशि की मांग की।

    Hero Image
    शासन ने तत्काल सहायता का दिया आश्वासन। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, गुमला। सर.. हम अनाथ हैं , शिक्षा व जीवन यापन में कठिनाई हो रही है मदद कीजिए....... गुमला की 11 साल की आयशा खातून और 13 साल आलिया ने जन शिकायत निवारण दिवस में पहुंचकर अपर समाहर्ता शशिंद्र कुमार बड़ाईक के समक्ष यह गुहार लगाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया कि दोनों राजकीयकृत मध्य विद्यालय टोटो की छात्राएं हैं, उनके पिता का निधन सात वर्ष पूर्व हो गया था। वे अब तक अपनी माता के साथ रह रही थीं, परंतु हाल ही में वज्रपात से उनकी माता की भी मृत्यु हो गई।

    दोनों बहनें अब पूरी तरह अनाथ हो गई हैं और अपने मामा के पास रह रही हैं, लेकिन मामा की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उनकी शिक्षा और दैनिक जीवन-यापन में कठिनाइयां उत्पन्न हो रही हैं।

    इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए अपर समाहर्ता ने जिला समाज कल्याण विभाग, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग तथा डीसीपीओ को पत्र अग्रसारित कर बच्चियों को त्वरित एवं आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही दोनों बच्चियों को प्रशासन स्तर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

    जन शिकायत निवारण दिवस पर 30 से अधिक आवेदकों ने अपनी समस्याएं रखीं। बिशुनपुर निवासी मीना कुमारी ने रोजगार की मांग की, वहीं बसिया की दुलारी देवी ने अपने पति की मृत्यु की जानकारी दी और बताया कि बैंक खाता में नॉमिनी के नाम की स्पेलिंग त्रुटि के कारण वे खाते में उपलब्ध राशि का उपयोग नहीं कर पा रही हैं।

    उन्होंने जिला प्रशासन से इस संबंध में सहायता की मांग की। इसी क्रम में शहर के दुंदुिरया निवासी बिनीता कुमारी ने बताया कि वर्ष 2013 में उनके घर पर एलपीजी गैस कनेक्शन दिया गया था, लेकिन गत 17 मई को गैस रिसाव से आग लगने के कारण उनके माता-पिता की मृत्यु हो गई।

    उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद वे पूरी तरह असहाय हो गई हैं और जिला प्रशासन से मुआवजा राशि की मांग की। इस संवेदनशील मामले को देखते हुए अपर समाहर्ता ने आपूर्ति विभाग को पत्र अग्रसारित करते हुए एलपीजी गैस कनेक्शन से मिलने वाले भुगतान को शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

    साथ ही उन्हें पारिवारिक लाभ योजना तथा अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।