मुस्लिम बनने के बाद भी माशूका छोड़ गई साथ, युवक ने खतना भी कराया; मस्जिद में नमाज भी पढ़ी
गुमला में एक युवक ने अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया था लेकिन जब प्रेमिका के परिवार ने उसकी शादी कहीं और कर दी तो युवक ने फिर से सनातन धर्म में वापसी कर ली। उसने शपथ पत्र देकर धर्म परिवर्तन किया था और मस्जिद में नमाज भी पढ़ता था। युवक ने विश्व हिन्दू परिषद को पत्र लिखकर अपनी गलती स्वीकार की।

जागरण संवाददाता, गुमला। प्रेमिका को पाने के लिए हिंदू से मुस्लिम बने युवक ने धोखा खाने के बाद मंगलवार को फिर से सनातन धर्म में वापसी की। सिसई बस्ती निवासी राकेश कुमार साहू ने 14 नवंबर, 2024 को नोटरी पब्लिक के समक्ष शपथ पत्र के माध्यम से अपना नाम मो. उमर अंसारी रख लिया था।
शपथ पत्र में उसने इस्लाम धर्म स्वीकार करने और इस्लाम धर्म का अक्षरश: पालन करने की बात स्वीकर की थी। मार्च महीने में खतना भी करा लिया था और मस्जिद में नमाज भी पढ़ने जाता था।
जानकारी के अनुसार, राकेश का सिसई के ही एक मुस्लिम युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह युवती से शादी करना चाहता था। इसके लिए युवती के स्वजन तैयार नहीं थे। वह विरोध कर रहे थे। युवती से शादी के लिए युवक ने इस्लाम धर्म स्वीकार किया।
इसी बीच युवती के स्वजन ने दूसरे से शादी कर दी। इससे राकेश कुमार साहू की उम्मीदों पर पानी फिर गया। दूसरी तरफ बेटे के इस्लाम धर्म स्वीकर करने से युवक के पिता गणेश साहू भी काफी परेशान थे। बेटे को समझाने-बुझाने का प्रयास चल रहा था। आखिरकार मंगलवार को युवक ने सनातन धर्म में वापसी की।
घर वापसी से पूर्व उसने विश्व हिंदू परिषद के नाम पत्र भी लिखा, जिसमें बताया कि गलत संगत के कारण उसने ऐसा किया। उसे धीरे-धीरे इस गलती का अहसास होने लगा था। मंगलवार को बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी के बीच उसका मुंडन किया गया। इसके बाद घर वापसी हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।