गाजे-बाजे व समर्थकों के साथ मुखिया प्रत्याशियों ने किया नामांकन
गाजे बाजे व समर्थकों के साथ

गाजे-बाजे व समर्थकों के साथ मुखिया प्रत्याशियों ने किया नामांकन
संवाद सूत्र, बिशुनपुर ( गुमला) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में निर्धारित मतदान को लेकर मंगलवार को पूर्व प्रमुख रामप्रसाद बड़ाईक मुखिया पद के नामांकन के लिए गाजे-बाजे व सैकड़ों समर्थक के साथ पहुंच कर निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं बिशुनपुर पूर्व मुखिया राजमुनी उरांव ने भी मुखिया पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है निर्वाचन पदाधिकारी धनंजय पाठक ने बताया कि मुखिया पद के प्रत्याशियों ने अब तक 102 फार्म खरीदा है जिसमें 82 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है जबकि 20 20 प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन किया जाना बाकी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को बिशुनपुर पंचायत के लिए राजमुनी उरांव, रामप्रसाद बड़ाईक, सुनील उरांव, सुरेश उरांव, मनोज उरांव, विजय कुमार उरांव, चीरोडिह पंचायत के लिए सुमित्रा मुंडा, रत्नी देवी, सुमंती देवी, अंजली देवी, घाघरा पंचायत के लिए नुनमत खेरवार, विनोद उरांव, निरासी पंचायत के लिए मनीता देवी, कुंती देवी, कार्तिका भगत, सपना अनीमा मींज, सुख पति देवी, अनीता उराइन, पार्वती कुजूर, गुरदरी पंचायत से अनिल असुर, कोलेसटीका तिग्गा, कलेश्वर असुर, मटिल्डा एक्का, विमल असुरसूर, अमतिपानी पंचायत से राजकुमारी, सुनीता देवी, हेलता पंचायत से शत्रुघन लकड़ा, गुरुदेव उरांव, सुशील मुंडा, बनारी पंचायत से सोमा उरांव आशीत लकड़ा, अजीत उरांव, गौतम उरांव, बसनु उरांव, बाबुलाल उरांव, नरमा पंचायत से शशिकिरण बृजिया, कमला कच्छप, एवं सेरका पंचायत से शीला देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। निर्वाचन पदाधिकारी छंदा भट्टाचार्य ने बताया कि वार्ड सदस्य के लिए विभिन्न पंचायत के विभिन्न वार्डो से 114 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इधर नामांकन कार्यक्रम के दौरान प्रोटोकॉल को बनाए रखने के लिए बिशुनपुर थाना प्रभारी सदानंद सिंह एवं उनके टीम चुस्त-दुरुस्त दिखे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।