श्री श्याम प्रभु के साथ पुष्प व गुलाल से खेली होली
श्री श्याम प्रभु के साथ पुष्प व गुलाल से खेली होली

श्री श्याम प्रभु के साथ पुष्प व गुलाल से खेली होली
संवाद सूत्र,गुमला : श्री नारायणी श्याम मंदिर मुरली बगीचा डीएसपी रोड गुमला में फागुनी ग्यारस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रथम दिन श्री श्याम प्रभु की भव्य शोभायात्रा एवं 151 निशान के साथ नगर भ्रमण किया गया और श्री श्याम प्रभु को निशान अर्पण की गई। गुमला नगर में जगह-जगह भक्तों ने स्वागत किया। श्री श्याम प्रभु की पूजा अर्चना की। दूसरे दिन श्री नारायणी श्याम मंदिर में बाबा का भव्य पुष्प श्रृंगार किया गया। अतिथि कलाकार के साथ गुमला श्याम मंडल के कलाकारों ने भक्तिमय गीतों से समा बांधने का काम किया। श्री श्याम प्रभु के साथ फूलों एवं अबीर गुलाल के साथ होली खेली गई एवं बाबा की ज्योत का आयोजन किया गया। तीसरे दिन श्री श्याम प्रभु की बारस की ज्योत का आयोजन किया गया एवं प्रभु को खीर चूरमा का भोग लगाया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रमोद गाड़ोदिया, नटवर लाल अग्रवाल , ओम जाजोदिया, प्रदीप साबु, अमित माहेश्वरी, पंकज साबू अभिनव महेश्वरी, रोशन खंडेलवाल, राहुल गोयल, आयुष काबरा आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।