Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच अलग-अलग सड़क दुघर्टना में चार की मौत, आधा दर्जन घायल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 16 Oct 2021 08:55 PM (IST)

    जागरण टीम गुमला पूजा के दौरान अलग-अलग सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि ...और पढ़ें

    Hero Image
    पांच अलग-अलग सड़क दुघर्टना में चार की मौत, आधा दर्जन घायल

    जागरण टीम, गुमला : पूजा के दौरान अलग-अलग सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घाघरा थाना क्षेत्र के पुटो के समीप बीते गुरुवार को आटो और मोटरसाइकिल के बीच हुई सीधी भिड़ंत में चेगरी निवासी बोलबम सिंह की मौत हो गई, जबकि सोनू महली घायल है। जानकारी के अनुसार दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव घाघरा से चेगरी लौट रहे थे। पुटो के समीप आटो से टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा भेजा जहां चिकित्सक ने बोलबम सिंह को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद सोनू महली को बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इधर बसिया में एकलव्य विद्यालय बरटोली के समीप बिना लाइट के तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल के साथ आटो की टक्कर हो गई। आटो पलट गया। आटो पर सवार गाड़ा कामडारा निवासी 29 वर्षीय अजित इंदवार की मौत हो गई। उस घटना में आशीष बरला घायल है। आटो सवार गाड़ा से टेंगरिया कमरटोली जा रहे थे। दूसरी घटना भी एकलच्य विद्यालय के समीप ही हुई जिसमें मोटरसाइकिल और ऑटो की टक्कर से पतराटोली निवासी बिरसु उरांव और विजय उरांव घायल हो गए हैं। सभी घायलों का रेफरल अस्पताल बसिया में इलाज चल रहा है। रायडीह के मांझा टोली में उक पिकअप के चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसमें एक युवक और एक युवती शामिल है। इस दुर्घटना में एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। गुमला के दुंदुरिया में एक सड़क दुर्घटना में पुलिस जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने रिक्त से रेफर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें