Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे दिन भी नेताओं के गांव में प्रवेश से रोक

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 01 Apr 2019 09:55 PM (IST)

    संवाद सूत्रपालकोट रविवार को पालकोट प्रखंड के आदर्श ग्राम अलंगकेरा में ़खराब सड़क को लेकर ग्रामीणों द्वारा नेताओ के गांव में प्रवेश पर रोक लगाया था। दू ...और पढ़ें

    Hero Image
    दूसरे दिन भी नेताओं के गांव में प्रवेश से रोक

    पालकोट : पालकोट प्रखंड के आदर्श ग्राम अलंगकेरा में रविवार को खराब सड़क को लेकर ग्रामीणों द्वारा नेताओं के गांव में प्रवेश पर रोक लगाया था। दूसरे दिन सोमवार को भी गांव में प्रवेश से रोक का बैरियर लगा रहा। हालांकि बैरियर लगे स्थान पर कोई भी ग्रामीण नजर नहीं आए। ग्रामीणों ने कहा की अगर सरकार पक्की सड़क का निर्माण नहीं करा पा रही है तो कच्ची सड़क ही छोड़ देती। हमें इससे कोई परेशानी नहीं था। वर्षो से हम उस पथ पर चल रहे थे। लेकिन सड़क निर्माण के नाम पर सड़क को चलने लायक भी नहीं छोड़ा। जगह-जगह बोल्डर निकला हुआ है। कहा कि सड़क नहीं तो वोट नहीं। इस बाबत पूछने पर पालकोट बीडीओ शंकर एक्का ने बतलाया की मामले की जानकारी मिलने पर उन्होंने गांव वालों को बुलाकर बातचीत किया। ग्रामीणों को बतलाया की वन विभाग से एनओसी नहीं मिल पाने के कारण सड़क निर्माण में विलंब हुआ। पालकोट से अलंकेरा होते नागफेनी तक 36 किमी सड़क निर्माण के लिए डीपीआर मंजूरी के लिए भेजा गया है ।योजना स्वीकृत होते ही प्राथमिकता के आधार पर सड़क निर्माण कराया जाएगा। बीडीओ ने कहा कि वोट बहिष्कार या नेताओ के गाव में प्रवेश पर प्रतिबंध जैसा मामला समाप्त हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें