Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देसी तरीके से जिलेवासी मनाएं होली : डीसी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 17 Mar 2019 09:13 PM (IST)

    जागरण संवाददातागुमला उपायुक्त शशिरंजन ने गुमला के लोगों से पावन पर्व होली को देशी तरीके से मनाने का आह्वान किया है। बिरसा मुंडा पार्क परिसर स्थित आनं ...और पढ़ें

    Hero Image
    देसी तरीके से जिलेवासी मनाएं होली : डीसी

    गुमला : उपायुक्त शशिरंजन ने गुमला के लोगों से पावन पर्व होली को देसी तरीके से मनाने का आह्वान किया है। बिरसा मुंडा पार्क परिसर स्थित आनंदमयी भवन के सभागार में जिला पत्रकार संघ द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने यह आह्वान किया। कहा कि होली रास और रंग, उल्लास और तरंग का पर्व है। यह पर्व वैमन्स्य को भूलने और सदभाव के साथ मनाने की जरूरत है। होली में हमें ऐसा कोई भी काम नहीं करना है जिससे दूसरे के भावना को ठेस पहुंचे हमें भाईचारगी और एकता के संदेश के साथ इस पर्व को मनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि होली में हमें विदेशी नहीं देसी परंपरा का पालन करना है। आरक्षी अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने कहा कि होली पवित्र त्योहार है। हमें मिलजुल कर यह पर्व मनाना है। रंगों के इस पर्व में उमंग जरूर रहे लेकिन दूसरे को तकलीफ पहुंचाकर नहीं। उन्होंने गुमला जिला वासियों को होली की शुभकामना दी। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष शशिभूषण गुड्डू ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष रणधीर निधि ने किया। इस होली मिलन समारोह में पत्रकार हरिओम सुधांशु, रमेश कुमार पांडेय, उपेश कुमार पांडेय आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस होली मिलन समारोह में नरेश जायसवाल, प्रमोद दास, संतोष कुमार, मुकेश सोनी, अजित सोनी, दीपक कुमार गुप्ता, दीपक राम उर्फ काजू, हेमंत दूबे, भोला चौधरी, गणपत चौरसिया, अंकित विश्वकर्मा, शिलभद्र, आफताब अंजुम, बजरंग गुप्ता आदि शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें