Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपने में दादा-दादी देते थे आरोपी और उसकी मां को जान से मारने की धमकी, फिर युवक ने दोनों की पीट-पीटकर ले ली जान

    गुमला जिले में डायन बिसाही के आरोप में एक युवक ने अपने ही दादा-दादी की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपित ने थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। युवक ने बताया कि उसकी मां के ऊपर दादा-दादी ने जादू टोना कर दिया जिससे वह बीमार हो गई थीं।

    By Jagran NewsEdited By: Yashodhan SharmaUpdated: Wed, 10 May 2023 10:46 PM (IST)
    Hero Image
    डायन बिसाही के आरोप में पोते ने अपने ही दादा-दादी की ले ली जान

    गुमला। झारखंड के गुमला जिले में एक ओर प्रौद्योगिकी का विकास हो रहा है। लोग घर बैठे सारे काम निपटा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर गांवों में आज भी लोग अंधविश्वास में जी रहे हैं। बिशुनपुर थाना क्षेत्र के हाडूप गांव में वृद्ध दंपति 55 वर्षीय तूरी उरांव एवं 50 वर्षीय नहियरी देवी को डायन बिसाही का आरोप लगाकर गांव के युवक 18 वर्षीय इंदरनाथ उरांव ने बुधवार को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित ने बिशुनपुर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया, लेकिन इस वारदात को लेकर उसके मन में तनिक भी दुख नहीं था।

    हत्यारा इंदरनाथ उरांव ने बताया कि तूरी एवं उसकी पत्नी नहियरी देवी दोनों रिश्ते में दादा एवं दादी लगते थे। एक ही खानदान के थे, लेकिन दोनों डायन बिसाही का कम करते थे। पांच दिन पूर्व ही आरोपित की मां को जादू टोना कर दिया, जिससे वह बीमार हो गई। काफी मुश्किल से वह अपनी मां की जान बचा पाया।

    आता था डरावना सपना

    जबसे आरोपित की मां बीमार पड़ी तब से दोनों तूरी और उसकी पत्नी नहियरी देवी रात में सोने के बाद मां और आरोपित के सपने में आते और जान से मार देने की बात कहते थे। डरावना सपना से आरोपित भयभीत रहता था। इसी डर से आरोपित ने मन में ठान लिया कि दोनों को मार डालेगा।मारने के बाद ही उसे डरावना सपना आना बंद हो जाएगा और घर के लोग सुरक्षित रहेंगे।

    लाठी लेकर पहुंचा खेत 

    इधर मंगलवार कि रात गांव में शादी थी , जहां आरोपित ने शराब का सेवन किया सुबह उठकर दोनों वृद्ध दंपति को खोजने लगा तो पता चला कि वे लोग कोचा गड्ढा नामक जगह हैं, जहां अपना बारी में घास निकवन का काम कर रहे हैं। इसके बाद उसने एक लाठी ली और उन लोगों के पास गया और पहले तुरी को सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गिर गया। इसके बाद लगातार तीन चार लाठी पुनः सिर पर वार किया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

    थाने में किया आत्मसमर्पण

    अपने पति को मारता देख पत्नी वहां से भाग खड़ी हुई। बाद में आरोपित युवक ने वृद्ध महिला को खोजते हुए उसके घर की तरफ गया तो पुनः महिला अपने पति को देखने खेत की ओर चली आई थी । खोजते-खोजते युवक उसी स्थान पर पहुंचा और लाठी-डंडे से मारकर उसकी हत्या कर दी और थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।

    इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बिशुनपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची, जहां से दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक दंपति के दो बेटा और एक बेटी है। बेटी की शादी हो चुकी है। एक बेटा तमिलनाडु में रहता है। जबकि एक बेटा गांव से कुछ दूरी पर मां बाप से अलग रहता है।